*बकरा ईद को लेकर पुलीस स्टेशन में हुई शांतता बैठक*

*बकरा ईद को लेकर पुलीस स्टेशन में हुई शांतता बैठक*

कोंढाली संवाददाता- दुर्गाप्रसाद पांडे

कोंढालि- आगामी बकरा ईद को लेकर 06जून मंगलवार को थाने में कोंढाली के थानेदार अजीत कदम के उपस्थिती में ने शांतता कमेटी की बैठक संपन्न हुयी। आयोजीत शांतता कमेटी के बैठक में कोंढाली थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों के मौलाना तथा मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय शांतता कमेटी के पदाधिकारियों के उपस्थिती में थानेदार अजीत कदम ने कहा सोशल मिडिया पर कि पोष्ट से प्रसारीत भ्रामक जानकारी तथा पर अफवाहों पर कोई भी ध्यान न दें । साथ ही अफवाह फैलाने वालों की जानकारी थाने पर देकर शांतता तथा सुव्यवस्था कायम रखने के लिये सहयोग करें । यह अपील की।तथा कोंढाली थाना क्षेत्र के साथ साथ सदैव सभी धर्मीयों द्वारा सभी त्योहारों को सभी लोग मिल जुलकर त्यौहार मनाए ।तथा कोंढाली में कायम *गंगा जमुनी* तहजीब बरकरार रखें। यह अपील भी थानेदार अजीत कदम द्वारा की गयी।


इस शांतता बैठक में जावेद पठाण,डाक्टर रशीद पठाण, शांताराम कालबांडे, अफसरहुसेन,शेख रियाज, ब्रिजेश तिवारी,याकूब पठाण, मोहनराव ठवले, शेख नूरमहंम (चाचा), राजेंद्र खामकर, मौलाना मिनहाज ,मौलाना साहिल रजा,मौलाना बद्रूजजमा मौलाना रियाजूलहसनैन ,शहबाज पठाण, अजहर शेख,बाबा शेख,नीतीन ठवले,राजेंद्र गोलाईत, मोहसिन शेख, आकाश गजबे ,शेख सुभान, दुर्गाप्रसाद पांडे, प्रशांत खंते,आदी के उपस्थिती में यह बैठक संपन्न हुई। ए एस आय सुभाष साळवे द्वारा आभार माना गया ।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …