*चार दिन बाद मीला मु्तक भोजराज का शव* *पटकखेड़ी शिवार में कोलार नदी के पुल पार करते हुये हुआँ था हादसा*

*चार दिन बाद मीला मु्तक भोजराज का शव*

*पटकखेड़ी शिवार में कोलार नदी के पुल पार करते हुये हुआँ था हादसा*

सावनेरः पटकखेड़ी में कोलार नदी के पुल को पार करते समय बह गए पटकखेड़ी निवासी 50 वर्षीय भोजराज रामराव वानखेड़े का शव 16 जुलाई को टाकली भंसाली शिवार में कोलार नदी में पाया गया*


*पटकखेड़ी के भोजराज वानखेड़े 12 जुलाई को बाढ़ में बह गए थे, सावनेर तहसील के तहसीलदार प्रताप वाघमारे, थानेदार मारुति मुलुक और वरिष्ठ अधिकारी सदर मु्तक भोजराज के शव को खोजने के लिए कोलार नदी में खोजबीम लगे थे। दि.16 को मुतक भोजराज वानखेड़े शिवार में पानी में कटीली झाडीमे फसा दिखाई देणेपर एपीआय निशांत फुलेकर, हितज्योति फाउंडेशन के हितेश बंन्सोड एव ग्रामवासीयोकी मदद से मु्तक के शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टेम हेतु रवाना कीया*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …