*नगर परिषद हायस्कूल की दिवार गीरी* *दिवाल गिरनेसे करिब 6 बीजली पोल हुये जमिनदोस्त* *कोई हताहत नही…*

*नगर परिषद हायस्कूल की दिवार गीरी*

*दिवाल गिरनेसे करिब 6 बीजली पोल हुये जमिनदोस्त*

*कोई हताहत नही…*

मुख्य संपादक- किशोर ढूँढेले

सावनेरः शहर की नगर पालीका व्दारा संचालीत नगर परिषद हायस्कूल के पुरानी इमारतकी दिवाल दि.17 जुलई को दिनभर हुयी बारिशके चलते शाम करिब चार बजेके लगभग धराशायी होगयी.जिससे दिवारसे सटे तथा सावनेर तालुका इन डोअर स्टेडियम तक बिजली आपुर्ती करणेवाले करीब 6 बिजलीके खंबे भी जमिनदोस्त होगये.रविवारके चलते स्कुल बंद होना व दिनभर चले बारिशके कारण कोईभी छात्र या खीलाडी ग्राऊंड नही पहुचनेके कारण बडा हादसा टला.


*बता दे की नगर परिषद हायस्कूल की स्थापना सन 1882 की है तब सिर्फ एक सी आकारकी करिब आठ दस कमरोकी यह शालाका छात्रोकी बढती संख्याके कारण विस्तार कर इसी इमारत के पीछे करिब 59-60 साल पहले फीर 8-10 नये शालेय कमरोका निर्माण कीया गया था जिर्ण होती इमारतके चलते करिब दस वर्ष पहले एक नयी इमारत बननेसे पुर्वकी ये दोनो इमारतोका वापर न होनेसे अब खंडहर मे तब्दील होकर यह जिर्ण इमारते पीछले करिब दस वर्षोसे कीसी बडे हादसेको खुला निमंत्रण दे रही है.*


*शहर की सबसे पुरानी स्कुल होनेके कारण करिब चारसौ छात्र छात्राये यहा शिक्षा ग्रहण करणे रोजाना आते है तो वही शालासे सटे मैदानपर इनडोअर स्टेडियम,स्केटिंग टँक,तथा भव्य खुला पटांगण होनेसे क्रिकेट,तायकांडो,स्केटिंग ऐसे अनेक खेलप्रेमी तथा सेकडो खीलाडीयोकी उपस्थिती रहती है.हादसेके दिन दिनभर भारी बारिश तथा रविवार होणेसे वहा कीसीकी आवाजाही नही थी वर्णा हादसेमे कीसीके जानपर बन आती*


*हादसे के बादसे करिब दुसरे दिनभी दोपहर तक टुटे हुये बिजली के पोल उसी हालातमे पडे रहे.जीससे सोमवार को शालेय छात्र छात्राये तथा शिक्षकगणोको काफी तकलीफोका सामना करणा पडा*

*खंडहर नुमा इमारतोको शिध्र तोडे*

*नगर परिषद सावनेर के अधिनस्त इस नगर पालीकाकी खंडहर नुमा जिर्ण दोनो इमारते कीसी बडी दुर्घटनाको आमंत्रण दे रही है.जीसके चलते कभीभी कीसी बडे हादसे को नाकारा नही जासकता.दोनो इमारतोमे कटिले पेड पौधे बढनेसे जहरीले साप बिच्छूओका डर हमेशा बना रहता है.साथ ही नये स्कुलके करिब ही दोनो इमारते है जहा हमेशा सेकडो छात्र छात्राये खेलकुदमे लगे रहते है ऐसेमे कभीभी इमारत गीरने या साप बिच्छूके काटनेसे होणेवाले हादसोको नाकारा नही जासकता.वास्ते नगर पालिका सावनेर के प्रशासक तथा उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे तथा मुख्याधिकारी हर्षला राणे से माँग की जाती है की शिध्र ठोस उपाययोजना कर जानलेवा बनती इन खंडहरनुमा इमारतोको शिध्र गीरने की प्रक्रिया करे ताकी भविष्यमे कोई अनहोनी घटना घटित ना हो…*

*इस विषयपर सावनेर नगर पालिकाके मुख्याधिकारी हर्षला राणे से बात करणेपर उन्होने हमारे स्थानिक संवाददाता को बताया की उक्त दोनो जिर्ण इमारतोका मुल्यांकन सार्वजनिक बांधकाम विभागसे इससे पुर्व कराया गया जीसकी कीमत अधिक होणेसे कोईभी उस कीमत पर उक्त इमारत गीराने तथा मलबा उठाने को तयार नही.इसलीये इस इमारतका फीरसे पुर्णमुल्यांकन कर कम कीमतमे कार्य कराकर शिध्रतासे इस कार्यको करणेपर कार्य जारी है तथा शिध्रतासे इन दोनो क्षतीग्रस्त इमारतोको गीरानेका कार्य जल्दही कराये जानेका विश्वास जताया*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …