*जानलेवा बनी सिमेंट रोड की दरारे*
*रोजाना होते हादसो मे अनेको के हात-पैर टुटे,फीर भी प्रशासन सुस्त*
*सावनेरः शहरके नागपुर रोडपर स्थीत कु्षी उत्पन्न बाजार समीतीके सामने एन के बारके पीछे के गिरीश संकुल, रामकृष्ण नगर, धांडोळे लेआऊट, भुतडा लेआऊट, मदने लेआऊट आदी बस्तीयोको मुख्य रोडसे जोडनेवाले सिमेंट रोडके सदोष निर्माणसे अनेकोको अपने हातपैर तुडवाने पड रहे है*
*बता दे उक्त रोडका निर्माण करिब सात वर्ष पुर्व ही हुआँ था तब दरारे छोटी थी लेकीन पीछले दो तीन सालसे अचानक दरारे बढने लगी अब तो यह हालात है की मोटर सायकल और दुपहिया वाहन का चक्का पुरी तरह से समा जाता है ऐसेमे अनेक दुपहिया वाहनचालक इन दरारोकी वजहसे अपने हात पैर तुडवानेको मजबुर है.*
*गिरीश संकुल, रामकृष्ण नगर, धांडोळे लेआऊट, भुतडा लेआऊट, मदने लेआऊट आदीके नागरिकोके साथ ही इस प्रभाग के पुर्व नगरसेवक निलेश पटे ने इस संबंधमे नगर प्रशासनको अनेको लीखीत शिकायते देकर उनका ध्यान आकर्षक कराणेका प्रयास कीया कींतू नगर प्रशासन व्दारा कोई सुध ना लीगयी.अब तो हालात और बुरे होने लगे है.*
*सिमेंट सडककी बीजमे पडी दरारे शिध्रतासे नही पाटी गयी तो कीसीके जान पर भी बन आसकती है.इसलीये उक्त सिमेंट सडकके बीच पडी व रोजाना बढती दरारे और हादसोको रोकने हेतू उक्त दरारोको भरनेकी माँग पुर्व नगरसेवक निलेश पटे,डॉ.हरिष बरैय्या,समाजसेवी हितेश बंन्सोड,चंदु बरैय्या,सुरज सेलकर आदीने की है*