*बुस्टर डोज लगवाने उमड रही भीड़*

*बुस्टर डोज लगवाने उमड रही भीड़*

सावनेर ः आझादी के 75 वी वर्षगाठ़ के उपलक्षमे सावनेर उपविभागके उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे के मार्गदर्शनमे तहसीलदार प्रताप वाघमारे,ग्रामीण स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर की प्रपाठक डाँ मंजुषा ढोबळे के संयुक्त प्रयासोसे तहसील कार्यालय सावनेर के प्रांगण तथा ग्रामीण स्वास्थ केन्द्र सावनेर मे कोरोना संक्रमणसे बचाव हेतू बुस्टर डोज निशुल्क लगाये जा रहे*
*केन्द्र व राज्य सरकार के दिशानिर्देशोपर 15 जुलई 2022 से अगले 75 दिनोतक 18 वर्षसे उपर के जिनके पहले दो वँक्सीनेशन पुर्ण हो गये है तथा दुसरा वँक्सीनेशन हुये छे माह पुर्ण हो गये है ऐसे सभीको यह बुस्टर डोज लगाये जा रहे है.


*तहसीलदार प्रताप वाघमारे के अगुवाई मे तहसील कार्यालय प्रांगणमे दि.28 जुलई से जारी इस वँक्सीनेशन कँम्प पर अबतक 500 लोगोने बुस्टर डोज लगवाकर इसे सफल बनाया वही ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रके सेंटर परभी लगभग इतनेही लोगोने कोरोनाके बचाव हेतू तीसरा बुस्टर डोज लगवानेकी जानकारी है*
*आझादी की 75 वी वर्षगाठ़ के उपलक्षमे आगामी करिब दो महीने ये बुस्टर डोज निशुल्क उपलब्ध करवानेकी राज्य तथा केन्द्र सरकारकी योजना है.इस योजनाका ज्यादेसे जादे लोगोने लाभ लेकर खुदको तथा अपने परिवारको सुरक्षित करे ऐसा निवेदन उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रेने कीया है*


*तिसरे चरणके इस वँक्सीनेशन को सफल बनाने हेतू डॉ.संदीप गुजर,नायब नाझर जयसिंग राठोड,अमोल देशपांडे,मधुकर सोनोने आदीके साथ ही ग्रामीण स्वास्थ केन्द्र सावनेर की वँक्सीनेशन टीमके प्रमोद साटकर,साजन भुजाडे,अश्रूबा वायाळ,निलेश राठोड,उर्मिला नरबरीया,अंकिता,दिपाली आदीके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्रके आंतर वासीता छात्र छात्राये प्रयासरत है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …