*अब आधार कार्ड से लिंक होगा वोटर आईडी कार्ड..!*
काटोल – महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) श्रीकांत देशपांडे ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र को वोटर्स की पहचान स्थापित करने और मतदाता सूची में प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण के उद्देश्य से इसे आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. इससे एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार नामों वाले व्यक्तियों की पहचान हो जाएगी. अतः सभी मतदाताओं ने अपने अपने मतदाता कार्ड को आधार कार्ड से जोडने का आवाहन 48-काटोल विधान सभा मतदार नामांकन अधिकारी तथा एस डी एम काटोल श्रीकांत उंबरकर तथा तहसील के मतदार नामांकन सह अधिकारी एन टी टिपरे द्वारा किया गया है ।
*आधार कार्ड से वोटर कार्ड जुड़ने से मतदाताओं की पहचान होगी आसान*
अब !वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़े जाने का अभियान चलाया जा रहा है । इससे मतदाताओं की पहचान आसान होगी। इससे वोटर्स की पहचान करने में परेशानी नहीं होगी।इसके साथ ही वोटर सूची में प्रमाणीकरण भी सुनश्चित होना माना जा रहा है.
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के निर्देशों पर मतदाता पहचान पत्र को वोटर्स की पहचान स्थापित करने और मतदाता सूची में प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण के उद्देश्य से इसे आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। इससे एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार नामों वाले व्यक्तियों की पहचान हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति के नाम के पंजीकरण की पहचान करने के लिए मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग 1 अगस्त से पूरे राज्य में मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने का अभियान शुरू किया गया है । मतदाता इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील एस डी एम काटोल श्रीकांत उंबरकर तथा तहसील मतदाता नामांकन सह अधिकारी एन टी टिपरे द्वारा कि गयी है ।