*अनिल चौधरी पंचतत्वमे विलीन*

*अनिल चौधरी पंचतत्वमे विलीन*

सावनेरः शहरके प्रतिष्ठित नागरिक अनिलकुमार मंगलप्रसाद चौधरी का ह्रदयघात की वजहसे अचानक निधन होनेसे स्वर्गवास हो गया.


*मिलनसार स्वभाव तथा हर पल हर कीसीके मदत हेतु आगे अग्रसर रहनेवाले अनिलजी का जिवन काफी संघर्षमय रहा युवा अवस्थामे ही उनके सरसे पीता का साया नही रहा तभीसे उन्होने अपनी जवाबदारी तथा दाईत्वका निर्वाह करते हुये.अपने पाच भाई और छे.बहन ऐसे परिवारकी जबाबदारी उठाते हुँये सभीकी शिक्षा और अन्य दाईत्वको पुरा कर सभीको उच्च शिक्षा,शादी विवाह तथा सामाजिक कार्योमे सहभागी होकर अपनी अरग पहचान बनाई.उनके आकस्मिक निधनसे समाजकी अपुर्णीय क्षतीके साथ ही चौधरी परीवार का आधारस्तंभ पंचतत्वमे विलीन हो गया.


*उनके पीछे पत्नी दो बेटी तथा एक पुत्र एंव समस्त शोकाकुल चौधरी परिवारपर अचानक आई दुखःकी घडीमे इश्वर उनके परिवारको दुखः सहनेकी शक्ती प्रदान करे.*

*स्व.अनिलकुमार चौधरीके पार्थिवपर राम गणेश स्मशानभूमीमे सभी समाजबांधव,शहरके प्रतिष्ठित नागरिक तथा आप्त परिवारकी उपस्थितीमे पुत्र सुमित चौधरी व्दारा मुखाग्नी देकर अंतविधी संपन्न हुयी.*


*इस अवसरपर क्षत्रिय छिपा समाजके वरिष्ठ दुर्गालालजी नरबरीया की अध्यक्षता तथा वसंता पलेरीयाँ,प्रसन्नकुमार जैन,यशवंत पलेरीयाँ आदीकी प्रमुख उपस्थितीमे शोकसभाका आयोजीत कर स्व.अनिलकुमार चौधरीके स्मृतीयोको याद कर उपस्थित शोकाकुल परिवार ने अपने विचार रख दो मिनिट मौन धारन कर उन्हे सामुहिक श्रध्दांजली दी*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …