*नगर परिषद सावनेर में ‘जात्रा शासकीय योजना’ सम्पन्न*
सावनेर : तहसीलदार प्रताप वाघमारे के निर्देश पर आज दिनांक 19/04/2023 को जत्रा शासकीय योजना के आयोजन में मुख्य अधिकारी श्री रामेश्वर पंडागले के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार साहब प्रताप वाघमारे ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण कर कार्यक्रम की जानकारी दी सावनेर शहर के नागरिकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल्यांकन प्रति, दिव्यांग पंजीयन फाइलिंग, राशन एवं राजस्व विभाग से संबंधित कार्य, उपाधीक्षक भू-अभिलेख संबंधी कार्य, विभिन्न बैंकों में खोले गए खाते और जीवन बीमा लाभ, एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के हितग्राहियों को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड महावितरण, नवबुद्ध घरेलु बिजली कनेक्शन, कृषि पंप बिजली कनेक्शन, पथ लैम्प ऊर्जाकरण, सौर ऊर्जा रूफटॉप योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। संजय गांधी योजना एवं आपूर्ति विभाग ने जात्रा सरकारी योजनाओं के सामान्य विकास की जानकारी दी।*
*नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी श्री दिनेश बुधे धीरज देशमुख, अभय पगारे, वाघमारे, जीवतोड़े, रोशन धोटे, येलमुले, और अन्य सभी कर्मचारियों के साथ-साथ तहसील के नायब तहसीलदार श्री अनवने साहब,सावनेर पटवारी गणेश मोरे, चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुजर व उनके कर्मचारी मौजूद थे. इस सरकारी योजना से नागरिकोंने लाभ लीया*