*सेवानिवृत्त कर्मचारीको भावभीनी बीदाई*

*सेवानिवृत्त कर्मचारीको भावभीनी बीदाई*

*सावनेरः हर सेवा कर्मीके जीवनमे वह दिवस अवश्य आता है जब वह अपने सेवासे निवु्त्त होता है.तथा सेवाकार्य के अंतिम दीन उसने कीये कार्योका मुल्यमापन तब औरभी महत्वपुर्ण हो जाता है जब समुचे छोटे बडे अधिकारी कर्मचारी उनके सेवाकार्यके प्रती उन्हे सन्मानित कर बीदाई देते है.*


*नगर परिषद सावनेर कर विभाग के सीपाई पद पर कार्यरत श्रीमती कुसुम राऊत के सेवानिवृत्तीपर नगर परिषद सावनेर के अधिक्षक ,दिनेश बुधे, कनिष्ठ अभियंता मनोज पवार, धिरज देशमुख, प्रसाद कोळमकर आदीने पुष्पगुच्छ, शाल श्रीफल तथा भेटवस्तू देकर सन्मानित कर भावभीनी बीदाई दी*

*इस अवसर समाजसेवी अमित झोडापे ने भी शाल श्रीफल तथा क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले का चलचित्र भेट कर सन्मानित कीया.*


*इस अवसरोपर नगर परिषद सावनेर के पौकज छेनीया, पुरुषोत्तम पांडे, नितीन चाचरकर, मधुकर लोही, राजेश जांभुळकर, प्रदिप गवई, राजु पारधी,मुन्ना धांडोळे,लाला समुद्रे,योगेश वानखडे, प्रशांत बोबडे, जयंत वानखेडे, रमेश सातपुते, अरविंद मुन, विनायक पोटोडे, निलेश नकाशे, अमोल कांबडे, प्रीती बावनकर, निलीमा लिडीर,सारीका हेलोंडे, त्रीवेणी वाघमारे, ऐश्वर्या कश्यप,राही बागडे, मोना मछले, भावना कोल्हे, विनय वाघमारे, सुरज ढोके, जितू जिवतोडे, विष्णू भोयर आदी कर्मचारीयोने उपस्थित रहकर उन्हे भावपुर्वक बीदाई दी*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …