*मतदान यादी पुणनिरीक्षण 1 जुन से 16 अगस्त तक*

*मतदान यादी पुणनिरीक्षण 1 जुन से 16 अगस्त तक*

सावनेरः सहाय्यक मतदार नोंदणी अधिकारी 49 सावनेर विधानसभा मतदार संघ तथा तहसील सावनेर कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ती नुसार 18 साल से उपर के सभी मतदाताओको अनुरोध कीया है की आगामी चुनाओके मद्देनजर मतदार यादी विषेश पुणनिरिक्षण दी.1 जुन 2023 से 16 अगस्त 2023 तक कीये जानेकी जानकारी मतदार पंजीयन अधिकारी अतुल म्हेत्रे ने दी*
*राज्य चुनाव आयोगने घर बैठे आँनलाईन पंजीयन कीया है उनके दीये nvsp in हेल्पलाईन तथा VOTER HALPLINE उपलब्ध कराई गयी है.*
*साथ ही तहसीलके प्रत्येक ग्रामके बीएलओ भी आँनलाईन मतदार पंजीयन तथा दुरुस्ती के कार्य कीये जायेंगे जीसके लीये वोटर कार्ड,आधारकार्ड जोडकर मतदार पंजीयन तथा नाम दुरुस्ती आदी कीये जानेकी जानकारी दी.*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …