*आर्ष योग प्रतिष्ठान, पतंजलि योग समिती के द्वारा भव्य योग शिबीर का आयोजन*
*नैसर्गिक उपचार पध्दती अपनाये*
(विष्णू भुतडा)
*विशेष प्रतिनिधी लातूर*
लातूर ः *3 जनवरी से 12 जनवरी 2020 तक महाराज ज्यूनियर काँलेज मजगे नगर लातूर मे भव्य योग शिबीर, व्यायाम, योगासन, प्राणायाम,ध्यान के साथ तेलमालीश, मिट्टीस्नान, बाष्पस्नान, जलनेती, सुत्रनेती, शंखप्रक्षालन आदि निसर्गोपचार पद्धती से स्वास्थ्य लाभ हेतु आचार्य डॉ स्वामी देवव्रत सरस्वती जी महाराज के सान्नीध्य में आयोजन संबंधी बैठक संपन्न. शिवाजीराव पाटील कव्हेकर, विष्णु भुतडा, शंकरराव मोरे, व्यंकटेश हालींगे व प्रमुख पदाधिकारी उपस्थीत थे*
*इस अवसर पर पतंजलि योग समिती के राज्य प्रभारी विष्णूजी भुतडा ने लातूर वासीयो से इस भव्य योग प्राणायाम शिबीर मे शामील होकर अपने सेहत को स्वस्थ रखने की एंव साथ ही निसर्गोपचार पद्धती जिसमे मिट्टी स्नान, बाष्पस्नान, जलनेती,सुत्रनेती,शंखप्रक्षालन आदी पर सुक्ष्म मार्गदर्शन को नजदीक से जानकर स्वस्थ रहने के गुर अंगीकु्त करणे की अपील की*