महाराष्ट्र न्यूज़ मीडिया परिवार की तरफ से आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस विशेष-

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब यूंही मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को तैयार हो गया था। दो महीने बाद यानि 26 जनवरी 1950 को इसे देश में लागू कर दिया गया। संविधान निर्माण के लिए 9 दिसंबर, 1946 को पहली सभा संसद भवन में हुई थी। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का अध्यक्ष चुना गया था। वहीं, डॉ. भीमराव अंबेडकर को कमेटी का चेयरमैन।

26 जनवरी 1950 को हमारा देश गणतंत्र बना था जिस वजह से भारत के इतिहास में यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है। डॉ. बी.आर अंबेदकर के नेतृत्व में बनी समिति ने 24 नवंबर 1949 को ही संविधान का निर्माण कर दिया था पर देश में यह अगले साल 26 जनवरी को लागू हुआ। 26 जनवरी को रिपब्लिक डे के मौके पर हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ दिखाई देता है। लोग अलग-अलग माध्यमों से इस दिन को मनाते हैं, कुछ लोग अपने परिधानों के जरिये राष्ट्रभक्ति दर्शाते हैं तो कुछ लोग देशभक्ति से जुड़े संदेश एक-दूसरे को भेजते हैं। 

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …