*जागतिक सुर्यनमस्कार दिन संपन्न*
*3000 हजार छात्रोने कीया सुर्यनमस्कार*
*रथ सप्तमी के पावन पर्व पर पतंजलि योग समिती का भव्य आयोजन*
*एक सुर्यनमस्कार संपूर्ण व्यायाम*
(विष्णू भुतडा)
*विशेष प्रतिनिधी लातूर*
लातूर- *जागतिक सूर्यनमस्कार दिन रथ सप्तमी निमित्त लातूर जिले के उदगीर तहसील में 20 विद्यालय के लगभग 3000 विद्यार्थीयों ने भाग लेकर सूर्य नमस्कार का विक्रम स्थापित किया. पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय राज्यमंत्री संजय बनसोडे जी उद्घाटक़ के रूप में, बस्वराज पाटिल नागरालकरजी कार्यक्रम के अध्यक्ष, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी विष्णु भूतड़ा मुख्य मार्गदर्शक, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी की राजयोगिनी महानंदा बहन जी, प्रशासन के उप-जिलाधिकारी, न्यायाधीश, तहसीलदार, उपविभागीय पोलीस अधिकारी एवं अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे, धनराज बिराजदार ,नरेंद्र यंदे ,उमाकांत अंबेसंगे, डॉ. संग्राम पटवारी, गारटे सर, पप्पागिरे ,मल्लिकार्जुन रोडगे, अंजलिताई रोडगे, मीनाक्षी स्वामी ,कल्लप्पा महाजन, विवेकानंद चामले ,शिवाजी वाघमारे, ज्ञानोबा शिणगिरे , कोलें , चामैं, तथा उदगीर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित थे*
*इस अवसर पर पतंजलि योग समिती के राज्य प्रभारी ने कहा की एक सुर्यनमस्कार मे कुल बाराह् आसन होते है जो संपूर्ण मानवी शरीर को लचिला बनाने मे सहयोक कर शरीर के सभी अंगो को उर्जा प्रदान करते है.तथा सुर्य नमस्कार करते वक्त सासो की गती भी प्रभावीत होकर दमा अस्थामा जैसे सासों की बीमारीयो के साथ साथ संपूर्ण शरीर मे रक्त संचार सुव्यवस्थीत रहणे से दिल की बीमारीयो से भी बचा जा सकता है ईसलीये सभी ने रोज कमसे कम बाराह् सुर्य नमस्कार जरूर करणा चाहीये यह एक सर्वांगीण व्यायाम है ऐसी जानकारी इस अवसर पर दी*