*रक्तदान का सफल आयोजन*
*26 युनिट रक्त संकलीत*
*6 महिलाओ ने भी कीया रक्तदान*
*विशेष प्रतिनिधी नागपूर*
*नागपूर– जीएसके. ब्लड बैंक एवं समर्थ व्यायाम स्कुल त्रिमूर्ति नगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे 26 रक्तदाता ओ ने हिस्सा लिया । रक्त दान महादान इस नेक कार्य के लिए समर्थ व्यायाम स्कुल के सुनिल हांडे,शीतल कोटचा,सुनील सोमकुवर,समर्थ व्यायाम स्कुल के सभी सदस्यो ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस रक्तदान शिबीर की विशेषता यह रही की इसमे 6 महिला सदस्यो ने रक्तदान कर हम भी समाज के हर क्षेत्र मे पुरुषोके साथ कंधे से कंधा मीलाकर आगे बढने को तयार है का परिचय दीया।*
*रक्तदान शिविर को जीएसके ब्लड बैंक के ड़ॉ आशीष खंडेलवाल एवं उनकी टीम का सहयोग रहा।* *इस अवसर पर सामजिक कार्यकर्ता,अतुल कोटचा एवं सुजित खंडेलवाल उपस्थीत थे रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंस का विषेश रुप से पालन किया गया*