*मा.खासदार बाळू भाऊ धानोरकर ईनके जन्मदिन के अवसर पर शिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम*

*मा.खासदार बाळू भाऊ धानोरकर ईनके जन्मदिन के अवसर पर शिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम*

वरोरा प्रतिनिधि –  मूजम्मिल शेख सोबत जूबेर शेख

वरोराकाँग्रेस पक्ष के महाराष्ट्र के एकमेव खासदार सुरेश उर्फ बाळू धानोरकर इसके जन्मदिन अवसर पर 04 जुलै
को सरकार ग्रुप की ओर से सिलाई मशीन वितरण का कार्यक्रम किया गया। २० जरूरत मंद लोगोंको सिलाई मशीन देकर उनकी मदद की गई ।


इस समय मा अमदार प्रतिभा ताई धानोरकर तथा सरकार ग्रुप के अध्यक्ष काशिफ खान उपाध्यक्ष कासिफ काजी दाऊद खान आरीप अली नगर सेवक पंकज नाशिककर सामाजिक कार्यकर्ता शुभम चिमुरकर ओर अन्य मित्र परिवार मौजूद थे ।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …