*भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भेजे शरद पवार को “जय श्रीराम” लीखे पोस्टकार्ड*
सावनेर प्रतिनिधि – दिनेश चौरसीया
सावनेर – अयोध्यामे हो रहे राममंदिर के शिलान्यास कार्यक्रमपर चल रहे राजकीय टिप्पणीयो के कारण राष्ट्रवादी काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के सिल्वर ओक मुंबई यह निवास स्थान पर प्रभू श्रीराम का स्मरण दिलाने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा नागपुर जिल्हा (ग्रामीण) व सावनेर तालुका की और से सावनेर में आज २८ जुलाई को शेकडो पोस्टकार्ड भेजे गए यह जानकारी युवा मोर्चा के जिल्हा महामंत्री शशिकांत सिंग ठाकुर ने दी । इस समय जय जय श्रीराम के नारे लगाए गए।
इस समय भाजपा युवा मोर्चा ना.जी.ग्रा. के मंत्री सोनू बरैया , मंत्री महेंद्र जनबंधू ,सो.मी. व आई.टी. सेल ना.जी.ग्रा. जिल्हाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव , संदीप पवार , राजा बोडखे इनके साथ युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।*