*आखरी तिन दिनो बाद दोनो बाद मीले मृतको के शव* *राज्य आपदा प्रबंधन ने सैनिकोको मीली सफलता*

*आखरी तिन दिनो बाद दोनो बाद मीले मृतको के शव*


*राज्य आपदा प्रबंधन ने सैनिकोको मीली सफलता*

*उपजिल्हा प्रतिनिधी दुर्गाप्रसाद पांडे*

*काटोलतालुका के रिधोरा जाम प्रकल्प मे डुबे दो नो युवको की डुबने से मौत हो गई थी.परंतु स्थानिक गोताखोरोके अथक प्रयासो के बाद भी दोनो के मृत देह नही मिले*


*रीधोरा जाम डँम लबालब भरा हैणे के कारण स्थानिक गोताखोरोको बहोत मुश्कीलो का सामना करणेपर भी सफलता मीलती दिखाई न देने पर स्थानिक प्रशासन व्दारा राज्य डीझास्टर की टीम बुलाई गई उन्हे भी दो दिनो से अथक प्रयास कीया गया परतु कोइ अंदाजा नही आ रहा था*

*गोताखोरोने दो बोटोसे मु्तको के शव ढुंढने के लगाई गई आखरी दोनो बोटो पर से गल डाले गये फीर भी कुछ अंदाजा न लगता देख हाई स्पीड बोट को जोरोसे घुमाकर भवरा बनाया गया तब कही दोपहर दो बज के दरम्यान कुनाल धोटे उम्र ३५ खुशालपुर का शव खोजने मे सफलता मीलनेसे गोताखोरोका उत्साह बढा और खोजकार्यो मे तेजी लानेपर तीन घंटेके अथक प्रयत्नोके बाद राकेश खरपकर उम्र ३२ वर्ष इस युवक के शवको निकाला गया*

*रिधोरा जाम डँम मे हुये इस दर्दनाक हादसे मे मुतको के शवो की खोजबीन पीछले तीन दिनो से काटोल के तहसिलदार चरडे और पोलिस निरिक्षक काटोल आचरेकर इनकी निगरानी मे सहायक समादेशक एस डी येद्ये इनकी मार्ग दर्शन मे टीम क्र .१ने काम पुरा करने मे दो पीएस आई .और उनकी टीम के सभी कर्मचारी ने हीस्सा लीया और सफलता पाई घटनास्थल पर गांंव और परीसरके प,स.सदस्य संजय डांगोरे ,बंडु पाटील काले ,नरेंद्र डोंगरे एवम शेकडो लोग मौके पर उपस्थित रहकर सहकार्य कीया*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …