*गुमशुदा की तलाश*
*खामगाँव निवासी भूपतभाई कालिदास खिलोसिया के सुपुत्र
श्री.अमितभाई भूपतभाई (उम्र 43)
दुकान पर जाने के लिए शुक्रवार 11/12/2020 को सुबह 9:30 बजे घर से निकले, लेकिन दुकान पर नहीं पहुंचे।*
*तभीसे अमित कहा गये है यह किसी को पता नहीं है। घर से बाहर निकलते समय, उन्होंने काले रंग की पैंट और एक नीली अस्तर वाली एक ग्रे शर्ट पहनी हुई है। और उसके मुंह पर एक रूमाल बंधा है। उनके पास मोबाइल फोन भी नहीं है और उसके पास कोई नकदी भी नहीं है, इसलिए वह किसी से भी संपर्क कर सकता है।*
*अगर आप किसीको उपरोक्त व्यक्ती कही दिखाई दे या संपर्क मे आये तो निम्नलिखीत संपर्कसुत्रोपर सुचीत करे*
ललितभाई- 8668259995
दर्शनभाई- 8668309328
कमलेश भाई 9881882777
नागपुर संपर्क नंबर
योगेन्द्र धुवावीया 9021580744
कमलेश धुवावीया 8237573125
*अथवा महाराष्ट्र न्युज मिडिया को सुचीत कर गुमशुदा को उसके परिवारसे मीलाने मे सहयोग कर मानवताका परिचय दे*