*सावनेर शहरपर मंडराया बर्डफ्लू का खतरा* *रास्तोपर फेकी सेकडो मरी मुर्गीयाँ*

*सावनेर शहरपर मंडराया बर्डफ्लू का खतरा*

 

*रास्तोपर फेकी सेकडो मरी मुर्गीयाँ*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः जैसैतेसे कोरोना संक्रमणमे थोडीसी कमीको देखते हुये इंन्सान चैनकी सासे लेनेको था की एक और बर्डफ्लू महामारी मुँह बाहे खडे है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सावनेर शहरसे सटे भोपाल मोहपा बायपास पर सावनेर शहरसे मात्र दो कीलोमटर की दुरीपर कीसी अज्ञात व्यक्ती लगभग तीन चारसौ मरी हुँयी मुर्गीयाँ रातके अंधेरे मे रास्तेके बगल मे फेककर फरार हो गया.


सुबहकी सैरपर नियमितता से जानेवालोको रास्तेपर उठती दुर्गंधी तथा बगलमे आवारा कुत्तो व्दारा उक्त मरी हुयी मुर्गीयोके लीये अपसमे झगडते देख उक्त घटना उजागर होनेसे हडकंप मच गया और किंतू परंतू के कायस लगाये जाने लगे.


उक्त घटनाकी सुचना हमारे स्थानिक संवाददाता को लगतेही उन्होने घटनास्थल पहुँचकर घटनाकी गंभीरता को देख सावनेर तालुका स्वास्थ विभाग तथा सावनेर के थानेदार अशोक कोली को उक्त घटना की जानकारी देकर उक्त मरी हुयी मुर्गीयोको उचीत तरहसे इंतजाम कीया जाय ताकी उनसे शहरके मानवी जिवन पर कोई असर ना हो ऐसा निवेदन कीया.

*रास्तेफर फेकी गयी मुर्गीयाँ अगर बर्डफ्लू संक्रमणसे मरी है तो इन मरी हुयी मुर्गीयोपर ताव मारते कुत्तो व्दारा यह संक्रमण शहरमे पहुचकर सावनेर शहरमे बर्डफ्लू फैलनेका खतरा मंडरा रहा है*

*साथही सावनेर शहरके चिकन और मछली व्यवसायी द्वारा शहरके मध्यसे बहनेवाली कोलार नदिके पुलीयापरसे दिनभरके व्यवसाय के मुर्गीयोके मासके लोथडे सीधे तौरसे नदीमे फेके जारहे है.जिससे पुलीयापर मुर्गीयोके मासके लोथडे तथा पंख बिखरे पडे रहते है जिससे पुलीयापर हमेशाही आवारा कुत्तोका आतंक रहता है तो वही कुछ दिनो पहले इसी जगह हुयी दुर्घटनामे एक बालक की मौत को भी इस विषयसे जोडा जारहा है.तो वही नगर प्रशिक्षण के स्वास्थ विभागके लचर कार्यप्रणाली फीर उजागर होकर सर्वत्र कीरकीरी होरही है*

*ज्ञातहो की जीस पुलीया पर से ये मासोके लोथडे नदीमे फेके जाते है वो सावनेर शहरके दो भागोको जोडनेवाला पुलीया तथा पुलीयाके दोनो तटपर सारस्वत पब्लिक स्कुल,कला वाणिज्य महाविद्यालय,आयटीआय तथा बस्तीयाँ है उक्त पुलपरसे रोजाना हजारो लोग आवागम करते है और साथ ही जानलेवा बर्डफ्लू का बढते संक्रमणको देखते हुये सावनेर नगर प्रशासन की ओरसे शहरमे चिकन सेंटर चलानेवालोपर कठोर कारवाई हो ऐसी मांग की जारही है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …