*खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन आया हरकत मे* *पशुवैद्यकीय अधिकारी दलबल के साथ पहुचे घटनास्थल*

*खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन आया हरकत मे*

*पशुवैद्यकीय अधिकारी दलबल के साथ पहुचे घटनास्थल*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेर – शहरके हेटी मोहपा बायपास पर मंगळवार की रातके अंधेरेमे कीसी अज्ञात व्यक्तीने लगभाग तीन चारसौ मरी हुयी मुगीयाँ सडकके कीनारे फेक देनेकी घटना बुधवारको उजागर होनेसे हमारे स्थानिक संवाददाताने घटनास्थल पहुँचकर उक्त गंभीर घटनाकी की सुचना सावनेर तालुका स्वास्थ अधिकारी कार्यालय तथा सावनेर ठाणेदार को देकर समय रहते उपाययोजना करनेकी गुजारीश की थी*

*ज्ञात हो की फीलहाल बर्डफ्लू के बढते संक्रमण को देखते हुये उक्त घटनाको तुरंत संज्ञांनमे लेते हुये शिध्रतासे उन मरी हुयी मुर्गीयोको उक्त स्थान से हटाकर निर्जन स्थान पर गढ्ढा कर उसमे उन मुर्गीयोको पुरा जाना तथा मरी हुयी मुर्गीयाँ बर्डफ्लू से तो ग्रसीत नही थी इसकी जाँच तुरंत होना जरुरी था.फीरभी प्रशासन के संबधीत स्वास्थ्य विभागके लेटलतीफीसे देर से ही सही उक्त कार्यकी शुरुवात आज पशुचिकित्सक रोहिणी टेभुर्ने एंव उनके अधिनस्त सहयोगीयो व्दारा घटनास्थल पहुचकर उक्त घटनाकी जानकारी तहसीलदार तथा वरिष्ठ अधिकारीयोको देकर मरी हुयी मुर्गीयोके सेंम्पल लेकर जाँच हेतू पुणा या भोपाल भेजने तथा मरी हुयी मुर्गीयोको उचित ढंगसे पुरने की बात हमारे स्थानिक संवाददातासे की*

*तथा घटनाकी जानकारी सावनेर पोलीस को देकर जीस अज्ञात व्यक्तीने उक्त घटनाको अंजाम दीया उसकी तलाश कर उसपर अपराध दर्ज करानेकी जानकारी दी*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …