*शहर मे बढी चोरी की घटनाये*
*मनपसंद सेल के दुकान का ताला तोडकर नगद 39 हजार रुपये लेकर चोर फरार*
मुख्य संपादक -किशोर ढूंढेले के साथ प्रतिनिधि दिनेश चौरसिया
सावनेरः शहरके मुख्य बाजार लाईन स्थीत मनपसंद सेल दुकानका ताला तोडकर नगद 39 हजार रुपये अज्ञात चोरने चुराये.
*शहरके मुख्य बाजार लाईनमे पंचशील रामकृष्ण घोडेस्वार 36 मार्डन स्कुल कोराडी निवासी की मनपसंद सेल नामक दुकानका ताला तोडकर कीसी अज्ञात चोर व्दारा काऊंटरमे रखे 39 हजार रुपये पर हाथ साफ कर फीर एकबार शहरमे चोरोकी उपस्थिती दर्ज कराकर पोलीस प्रशासन के साथसाथ आम जनताकी निंद उडा दी है उक्त चोरीकी की घटाना सुबह दुकान खोलते समय टुटे ताले दिखतेही उजागर होतेसे दुकानदार व्दारा गल्लेमे रातको रखी रक्कम नदारद दिखतेही घटनाकी तुरंत सुचना सावनेर पोलीस को देकर अज्ञात चोरोके के खिलाफ धारा 457,380 तहत मामला दर्ज कर ठाणेदार अशोक कोली के मार्गदर्शन मे हेका.बोरकर मामलेकी जाच कर रहे है*
*उक्त चोरी की घटना दुकानमे लगे सुरक्षा कँमेरोमे रात 11-30 से 2-00 बजेके वक्तमे कैद हुयी जिसके जरिये चोरका पता लगाने मे स्थानिक पोलीस जुटी हुयी है*
*रात 11-30 से 2-00 बजेके बीच चहलपहल वाले मुख्य मार्गपर चोर अपने चोरीको अंजाम देकर फरार होजानेसे पोलीस विभागव्दारा जारी पेट्रोलींग तथा शहर मे हुयी अनेक चोरीयोकी घटनाओके आरोपी अबभी बेखौफ घुमकर नित नयी चोरीकी घटनाओको अंजाम दे रहे है जिससे एक ओर पोलीस की कार्यप्रणाली पर उंगलीयाँ उठ रही है तो दुसरी ओर शहरवासी अपनी संपत्ती को लेकर चिंतीत नजर आरहे है*