*सावनेर मे रोजाना हो रही मरीजो की संख्या मे बढोतरी* *आज मीले 43 नये मरीज* *स्थानिक प्रशासन का शाम 6 बजे मार्केट बंद का “गेम प्लान फेल”* *सड़को पर बिना मास्क घूम रहे सैकड़ों लोग और पाँझेटिव्ह पेशेंट*

*सावनेर मे रोजाना हो रही मरीजो की संख्या मे बढोतरी*

*आज मीले 43 नये मरीज*

*स्थानिक प्रशासन का शाम 6 बजे मार्केट बंद का “गेम प्लान फेल”*


*सड़को पर बिना मास्क घूम रहे सैकड़ों लोग और पाँझेटिव्ह पेशेंट*

मुख्य संपादक- किशोर ढूंढेले

सावनेर – नागपुर शहर के साथ साथ जीला ग्रामीण मे भी अब तेजी से कोरोना मरीजो की संख्या बढने से एक बार फीर स्थानिक प्रशासन के कारगुजारी तथा ढुलमुल रवैय्ये की कलाईया खुलती नजर आ रही है.जिसका ताजा उदाहरण दी.16 मार्च को सावनेर शहर के आयटीआय मे हुयी कोवीड 19 की जाँचमे खुलती नजर आई जीसके चलते कुल मीलाकर लगभग 100 के आसपास मरिजो की पुष्टी हुयी जीसमे 43 मरीज शहरके ही है यह डरावना सच है.

*न.प. मुख्याधिकारी की अनुपस्थिति से कार्यालय रामभरोसे*

सावनेर शहरकी बात की जाये तो यहापर कोवीड़19 की रोकथाम हेतू स्वास्थ्य विभाग को छोड़ अन्य विभाग सीर्फ खानापुर्ती करता नजर आरहे है तो वही सावनेर नगर पालीका मे स्थाई तौर पर मुख्याधिकारी न होने की अस्थाई तौर पर कार्यरत मुख्याधिकारी स्मीता काळे को कलमेश्वर, मोहपा और सावनेर नगरपालिका का अस्थाई पदभार होने से वे अधिकतर अपना काम भ्रमनध्वनी से ही निपटाती है ऐसी विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हो रही है.


उनके इस रवैय्ये से नगरी की सडको पर भारी भीड तो उमड़ रही है साथ ही कोरोना पाँझेटिव्ह मरीज भी खुलेआम शहर की सडको पर घुम रहे है.जिससे भी शहर की संख्यामे रोजाना इजाफा हो रहा है ऐसा जानकारो का मत है तो वही नगर प्रशासन व्दारा नगरी की सुरक्षा हेतु सेनीटायझर का छिडकाव पुरी तरहसे बंद है,भीड भरे इलाकोमे सोशल डिस्टंनसिंग तथा बीना मास्क लगाये बेखौफ घुम रहे जीस पर अंकुश लगाने की जबाबदारी कीसकी ऐसा सवाल नगरवासी जेहन मे उठ रहे है वही खुदपर एंव परिवार पर कोरोना की काली छाया मडराती नजर आ रही है

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …