*तेज आंधी के साथ बारीश* *केलवद टोल नाके की छत उडी* *कोई हताहत नही*

*तेज आंधी के साथ बारीश*

*केलवद टोल नाके की छत उडी*

*कोई हताहत नही*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेर ः शहर और आसपास के गावोमे शाम 5-30 के करीब आसमानमे बादल मंडराने लगे और कुछ ही देरमे बादलोकी गडगडाहट और तेज हवाके साथ बारीश की शुरुवात हुयी*

*इस तेज बारीश से एक ओर जहा गर्मीसे राहत मीली वही दुहरे चरणके बढते कोरोना का खतरा भी बढने का अंदेशा व्यक्त कीया जारहा है*


*अचानक आये तेज हवाके कारण अनेक पेड भी धाराशाही होणेकी जानकारी प्राप्त होरही है तो वही वीद्युत व्यवस्था भी पडे प्रमाणपर प्रभावीत होणेसे शहरके अनेक इलाके देर तक अंधेरेमे डुबे रहे*

*तो वही सावनेर तालुका के केलवद से सटे टोल प्लाझा की छत तेज हवाके के चपेट आकार उड गयी इस दुर्घटनामे कीसीके हताहत होनेकी फीलहाल खबर नही लेकीन जीस वक्त छत उडकर नीचे गीरी उस वक्त अगर कोई वाहन टोल नाकेपर पर्ची कटवा रहा होता तो बडा हादसा हो जाता*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …