*वेकोली वलनी स्थीत कोवीड़ केअर सेंटर को डेडीकेटेट कोवीड़ सेंटर बनाने पंचायत समीती सदस्य राहुल तिवारी की मांग*
*तहसीलदार सतीश मसाळ को नीवेदन*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले के साथ संवाददाता दिनेश चौरासिया
सावनेर – तालुका के खापरखेडा, वलनी, चनकापुर क्षेत्र मे तेजीसे फैल रहे कोरोना मरीजोको देखते हुये.5 अप्रेल को मा.जिल्हाधिकारी के आदेश पर कोवीड़ केअर सेंटर खोला गया था जहा कोरोना मरीजो को ना आँक्सीजन मील रहा ना उचित स्वास्थ्य सेवाये जिससे उक्त कोवीड़ सेंटर मात्र मरीजोको नागपुर रेफर करणे की खानापुर्ती करता नजर आरहा है.
*उक्त कोवीड़ सेंटर मे ना तो आँक्सीजन है ना ही कोई दवाई गोली नाही रेमडीसिवीर तो फीर वहा मरीजोका इलाज हो कैसे इसलीये क्षेत्रके पंचायत समिती सदस्य राहुल तिवारी ने मा.तहसीलदार कै एक निवेदन सोपकर वलनी स्थीत कोवीड़ सेंटर को तत्काल आपने नियंत्रण मे लेकर उसे डेडीकेटेट कोवीड़ सेंटर घोषित कर वहा कोरोना मरीजो के उचित इलाज की व्यवस्था की जाने की मांग की साथ ही उक्त कोवीड़ सेंटर मे खापरखेडा क्षेत्र के प्रायव्हेट डॉ क्टर भी अपनी सेवाये देने को तत्पर है उनकी भी सेवाये लेकर क्षेत्र मे फैल रहे कोरोना पर अंकुश लगाने की मांग उक्त निवेदन मे की इस अवसर पर पंचायत समीती सावनेर के बीडीओ अनिल नागने उपस्थित थे.