*पो.अधिक्षक राकेश ओला आँन फिल्ड*
*लोगो को सतर्कता बरतने के साथ ही कडी कारवाई करने के दीये आदेश*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः नागपुर जिल्हा ग्रामीण के पोलीस अधिक्षक राकेश ओला व्दारा जीलेके सभी पोलीस स्टेशनोका दौरा कर रास्तोपर बेमतलब घुम रहे लोगो को प्रत्यक्ष समझाकर अगर नागरिक अपनी हरकतोसे बाज नही आते तो उनपर दंडात्मक कारवाई करणे के आदेश सभी ठाणेदारोको निर्गमित कीये*
*दि.22 अप्रेल को सावनेर पोलिस स्टेशन के दौरे आये पो.अधिक्षक राकेश ओला ने सावनेर पोलीस स्टेशन के अधिकारी कर्मचारीयो की गांधी चौक मे शुरू नाकाबंदी पर भरी धुपमेभी कार्य कर रहे अपने कर्तव्यदक्ष अधिनस्थ कर्मचारीयो का उत्साहवर्धन करते हुये उन्हे कडी कारवाई के दिशानिर्देश दीये. साथ ही उनके साथ कुछ देर खुँद ही मोर्चा सम्हालते हुये आवागमन कर रहे नागरिको से पुछताछ एंव कारवाई का हिस्सा बन कर्मचारीयो का उत्साह बढाया.
*एक ओर बढते कोरोना मरीजो की संख्यासे चिंतीत राज्य और केन्द्र सरकारे जहा लाँकडाऊन और सख्त करणे की सोच रही है वही आम जनता इस समय भी कोरोनाको हल्केमे लेकर बेखौफ घुम रही है.नागपुर जिला ग्रामीण भी इससे अछुता नही ऐसे मे अब सख्ती ही एकमात्र उपाय बचा है क्योकी लोग प्यारकी भाषा समझते नजर नही आरही.एक ओर संपूर्ण प्रशासन आम नागरिको की सुरक्षा मे लगा हुआँ है वही सुपर स्प्रेडर बन अब भी लोग बेलगाम घुमकर प्रशासन की चिंताये बढाने मे लगी है.लेकीन अब कानून अपने हाथो मे लेनेपर उतारू लोगोपर पोलीस की कडी नजर रहेगी ऐसी जानकारी सावनेर के ठाणेदार मारुती मुळूक दी*