*जेसीआई उमरेड द्वारा कोविड आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत*

*जेसीआई उमरेड द्वारा कोविड आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत*

नागपुर – जेसीआई उमरेड द्वारा स्थानिक उमिया सेलीब्रेशन हॉल, उमरेड में कोरोना ग्रस्त मरीजों के लिए कोविड़ आईसोलेशन सेंटर का शुभारंभ JCI UMRED के फाउंडर प्रेसीडेंट जेसी Dr. शशिकांत जैसवाल इनके हस्ते संपन्न हुआ.

इस आई सोलेशन सेंटर में 40 बेड कि व्यवस्था की गई है, साथ हि सभी कोविड पेशंट के लिए दिन में दो टाइम निशुल्क भोजन कि व्यवस्था रखी है। साथ हि मरीजों के लिए रोज सुबह योगासन एवम प्राणायाम का आयोजन किया गया है।

इस आइसोलेशन सेंटर को उमरेड के कच्छ कड़वा पटेल समाज, उमरेड ,नगर पालिका, उमरेड द्वारा संयुक्त तत्वावधान में एवं जेसीआई उमरेड के पूर्व अध्यक्ष जेसी दिनेश पटेल एवं नरेश पटेल के सहयोग से जेसीआई उमरेड द्वारा संचालित किया जा रहा है .
साथ ही साथ जेसीआई उमरेड विगत 15 दिन से उमरेड में लोगों को करो ना बाधित होने की वजह से खाने में दिक्कत हो रही थी उसे भी वह निश्शुल्क टिफन सुविधा उपलब्ध करवाई है .जोकि हर रोज करो ना बाधित लोगों के यहां टिफिन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं . मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है इसे वे चरितार्थ कर रहे हैं उनके इस कार्य की पूरे शहर में सराहना की जा रही है

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …