*विधायक चौरे ने वु्क्षारोपन कर मनाई विवाह की वर्षगाठ*

*विधायक चौरे ने वु्क्षारोपन कर मनाई विवाह की वर्षगाठ*

सौसर संवाददाता – मंगलसिंग सोलंकी

सौसर – विधायक माननीय विजय चौरे की विवाह वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में बेलगांव मंदिर में वृक्षा रोपण किया गया*

*एवंम विधायक निवास स्थान पर जिला वस्त्र एम्प्लाइज यूनियन रेमंड के पदाधिकारी द्वारा केक काटकर विवाह वर्ष गांठ मनाया गया*

*इस वृक्षा रोपण के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों एवं सरपंच द्वारा बेलगावँ स्वागत प्रवेश द्वार की मांग की गई , जिसकी विधायक जी द्वारा घोषणा की गई ।*

*इस कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री सौंसर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनील भांगे , भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिला अध्यक्ष अरविंद डाहाके , जिला वस्त्र एम्प्लाइज यूनियन रेमंड महासचिव प्रदीप इंगोले , सरपंच रविन्द्र चौरे , इंटक कोषाध्यक्ष गणेश चौरे , रेमंड पदाधिकारी सतीश तिवारी , भास्कर ठाकरे , जागेश्वर अल्दक , शंकर बिहारी , दशरथ फोले , नामदेव लांधोरे , राजेन्द्र निम्बूरकार , रामेश्वर येमदे , रमेश डोंगरे , सुधाकर डाहाके , गुणवंता मुंडाफले , अरुण चौरे , अतुल पाटिल , अजय दुबे , संजय ठाकरे , भूषण लांडे , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौरे जी , सरपंच संजीवनी ठाकरे , अर्चना ठाकरे , भारती चौरे , सुनंदा लांधोरे , वर्षा मुंडाफले , लता नावले एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे ।*

Check Also

*आई.एम.ए डॉक्टरों का एक दिवसीय प्रतीकात्मक आंदोलन* *उन हत्यारों को तुरंत फाँसी दो।*

🔊 Listen to this *आई.एम.ए डॉक्टरों का एक दिवसीय प्रतीकात्मक आंदोलन* *उन हत्यारों को तुरंत …