*सावनेर में पोस्ट कोवीड़ मरिजो के लीये निःशुल्क जाँच शिबीर* *लाँयन्स क्लब इंटरनेशनल सावनेर शाखा का उपक्रम*

*सावनेर में पोस्ट कोवीड़ मरिजो के लीये निःशुल्क जाँच शिबीर*

*लाँयन्स क्लब इंटरनेशनल सावनेर शाखा का उपक्रम*

मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले

सावनेरः समस्त जगत मे कोवीड़ 19 ने हाहा-कार मचाया जीस से लगभग हर परीवार पर इसका असर पडा है.जीन परिवारो ने कोवीड़ 19 के दिशानिर्देशोका पालन कीया वे खुँदको और परिवार को इस महामारी मे बचाने मे सफल रहे कींतू अनेक सावधानीयो के बाद भी अनेको परिवार को कोरोना विषाणूंओ ने अपने चपेट मे ले लीया. और अनेको को अपनी जान भी गवानी पडी.


आज कोरोना नियंत्रण की स्थीती मे भलाई दिखाई दे रहा हो किंतु इसके पलटकर आने की भी संभावनाओ को नकारा नही जा सकता इसलीये कोरोना से बचाव हेतू सावधानीयो के साथ साथ उपाययोजना भी जरूरी है.कोरोनाकाल के प्रथम और दुसरे चरणमे जो कोरोना संक्रमित हुये,उपचार कीया ठीक हुँये फीर भी उन्हे “मधुमेह,सासे फुलना,फेफडोमे दर्द,कमजोरी,बदनदर्द,सीनेमे दर्द” आदी समस्याये आम है.क्योकी मरीजोमे एक धारणा आम है की जिन्हे कोरोना हुआँ था वे अब खुदको स्वस्थ महसुस कर अपने स्वास्थके प्रती लापरवाही बरते हुये समय समय पर अपनी नियमित स्वास्थ जाँच करने मे कतरा रहे.जबकी ऐसा करना खतरेसे खाली नही.

इसीलीये लाँयन्स क्लब इंटरनेशनल , सावनेर शाखा द्वारा ऐसे ही पुर्व कोरोना संक्रमित मरीजोकी पुर्ण शारीरिक जाँच हेतू दि.9 जुलई 2021 को “आय.एम.ए हाँल , नागपुर रोड सावनेर मे सुबह 10 बजेसे 2-00 बजे तक “पुर्व कोरोना पीडित” मरीजो की निःशुल्क जाँच शिबीर का आयोजन कीया है.

 

इस शिबिर मे मधुमेह,फेफडो की जाँच (PFT,s), इ.सी.जी तथा आवश्यकता पडने पर एक्सरे सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध करायी जाईगी.

तथा शहरके तज्ञ चिकित्सक डाँ.परेश झोपे,डॉ.शिवम पुण्यानी,डॉ.अमित बाहेती,डॉ.छत्रपती मानापुरे आदी मरिजो के स्वास्थकी जाँच कर उचित परामर्श देगे.

 

उक्त निशुल्क जाँच शिबीर के सफलतार्थ लाँयन्स क्लब सावनेर के अध्यक्ष अँड्.अभिषेक मुलमुले,सचिव प्रा.विलास डोईफोडे,कोषाध्यक्ष अँड् मनोज खंगारे,पुर्व अध्यक्ष वत्सल बांगरे,सदस्य पियुष झिंजुवाडीया तथा अन्य पदाधिकारी कर रहे है.

सदर आयोजन का लाभ क्षेत्रके सभी पुर्व कोरोना ग्रसित नागरीकोने लेनेकी अपील पत्र परिषद मे सचिव विलास डोईफोडे,डॉ.अमित बाहेती व डॉ.शिवम पुण्यानी ने की तथा शिबीर मे आते वक्त अपना पहचान पत्र तथा कोरोना संक्रमण के दौरान कीये गये उपचार की लिखित जानकारी साथ लाने की बात भी इस अवसर पर कही.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …