*डाँ.हरिभाऊ आदमने कला वाणिज्य महाविद्यालय चड्डी डाँन्स प्रकरण में नीत नये खुलासे*
*प्राचार्य विरेंद्र जुमडे को निलंबित तो वही चड्डी डाँन्स मे शामील डॉ.प्रा.पाटील को कामचलाऊ प्राचार्य बनाये जाने की खबर*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः दि.22 जुलई की शाम डॉ.हरिभाऊ आदमने कला वाणिज्य महाविद्यालय सावनेर के प्राचार्य विरेंद्र केशव जुमडे व्दारा काँलेजके समीपही रहनेवाली नाबालीक आदिवासी लडकी की छेडछाड का मामला उजागर हुँआँ मामले का दोषी फीलहाल पोलीस हीरासत मे है*
*वही 22 जुलई को हुयी झमाझम बारीशका मजा तथा बारीशके मौसम मे सार्वजनिक स्थान डॉ.हरिभाऊ आदमने कला वाणिज्य महाविद्यालय के प्रांगण और कक्षोमे जमकर शराब का नशा और चड्डी डाँन्सने पहलेही इस शिक्षण संस्थान की किरकिरी कर प्रतिष्ठा दाव लगी वही इस मामले मे नीत नये खुलासे हो रहे*
*संस्था की साख तारतार करणे वाले चड्डी डाँन्सर को बनाया जा रहा कार्यवाहक प्राचार्य*
*विश्वस्त सुत्रोसे प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्र विकास शिक्षण संस्थाके पदाधिकारीयोने एक सभामे नाबालीक के साथ दुष्कर्म कर संस्थाकी साख मिट्टीमे पलीत करणेवाले प्राचार्य विरेन्द्र जुमडे के निलंबन का प्रस्ताव पारित कर उसे मंजुरी के लीये मा.कुलगुरू नागपुर विद्यापीठ भेजा जाने की जानकारी निकलकर आरही है तो वही शिक्षण संस्था तथा डॉ.हरिभाऊ आदमने कला वाणिज्य महाविद्यालय की इज्जत तार तर करणेवाले चड्डी डाँन्सर डॉ.प्रा.पाटील को बक्षीसके तौरपर डॉ.हरिभाऊ आदमने काँलेत का प्रभारी प्राचार्य बनाये जाने की बात निकलकर आरही है*
*पट्टेवाले गो…गो,इलास्टीक वाले कम…कम*
*जैसेही राष्ट्र विकास संस्था के अध्यक्ष सचिव और पदाधिकारीयोने एक सभा लेकर छेडछाड के आरोपोसे घीरे विरेन्द्र जुमडे को निलंबित करणे का प्रस्ताव पारीत कीये जानेकी जानकारी नीकलकर आई तो पालकवर्गोमे खुशी और संतोष के भावके साथ साथ चलो “देर आये पर दुरुस्त आये” का भाव जागा किंतू जैसे ही खबर चली की विरेंद्र जुमडे की जगह अर्धनग्न चड्डी डाँन्स मे लीप्त डॉ.प्रा.पाटील को संस्थामे अनेक वर्षोसे अपनी निष्कलंक सेवा प्रदान कर रहे प्राध्यापको को नजरअंदाज कर कार्यवाहक प्राचार्य बनाये जानेका भी प्रस्ताव भेजा गया है.यह खबर आम होते ही “पट्टेवाले डाँन्सर गो…गो और इलास्टीक वाले कम कम” की चर्चाओका बाजार गर्म होकर एक बार राष्ट्र विकास शिक्षण संस्था के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगता नजर आरहा है*