*वर्धा नदी के पुल परसे छलांग लगाकर की डॉक्टरने दी जान* *वडकी के प्रसिद्ध डॉक्टर की आत्महत्या*

*वर्धा नदी के पुल परसे छलांग लगाकर की डॉक्टरने दी जान*

*वडकी के प्रसिद्ध डॉक्टर की आत्महत्या*

हिंगणघाटः 29 अगस्त को दोपहर 12 के दरम्यान वडकी के डॉ सुरेंद्र ठमके ने वर्धा नदी के पुलपर से नीचे कूद कर आत्महत्या की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वडकी के सुपरिचित डॉ सुरेंद्र ठमके ने दोपहर 12 के करीब वर्धा नदी पर बने 100 फीट उचे पुलीयाँ परसे छलांग लगाकर अपनी जीवनयात्रा समाप्त की।

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही घटनास्थल पर भीड़ इकठ्ठा हुई। पुलीयाँ से करीब 2 किलोमीटर दूरी पर नदीके पात्रमे स्थीत कटीली झाडीयोमे उनका मृतदेह लटका मिला। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मृतदेह पुलीस के हाथ लगा। वडकी पोलिस ने शवका पंचनामा करके मृतदेह शवविछेदन के लिए रालेेगाव रवाना कीया। वही अंतिम समाचार लिखे जाने तक डॉ सुरेंद्र ठमके की आत्महत्या कारण पता नहीं चल सका। आगे की जांच वड़की पुलीस कर रही है। सुरेंद्र ठमके के पश्चात पत्नी दो लड़के और भरा पूरा परिवार है।इस घटना से क्षेत्रमें शोक लहर है.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …