*सोनु सुद के कार्यालयो पर आयकर के छापो का विरोध*
*राष्ट्र समर्पण पार्टी ने विरोध दर्शाकर केन्द्र सरकार पर गढे़ बदले के आरोप*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः बाँलीवूड अभिनेता सोनू सुद के मुंबई स्थीत 6 कार्यालयोपर खातोमे विसंगती के चलते आयकर विभागव्दारा जारी कारवाईका सभी स्तरोपर वीरोध कीया रहा है.
*ज्ञात हो की कोरोनाकाल के पहले चरणमे समुचे देशमे हुये पलायन के दौरमे लोगोकी खाने,निवास तथा उन्हे घरोतक पहुचनेमे बडे पैमाने पर दिनरात मदत करनेवाले सोनू सुद का नाम देशके कोने कोनेमे पहुँचकर वे एक मसीहाके तौरपर उभरकर आगे आये थे.उनके इस कार्यके प्रती समुचे देशने उनकी प्रशंसा कर उन्हे सन्मानित भी कीया था.और एक अच्छे समाजसेवीके रुपमे उनकी पहचान भी बनी थी.
*जीसके चलते दिल्ली की आम आदमी पार्टीके केजरीवाल सरकार व्दारा उन्हेस्कुली बच्चोके लीये शुरु मेंबरशीक अभियानका ब्राँड एम्बेसेडर बनाया है.जिससे सोनू सुद के आम आदमी पार्टीसे जुडनेकी अटकले लगाई जारही थी.इन अटकलोको खुद सोनू सुदने खारीज भी कीया था.*
*सोनू सुदके लोकप्रियता का फायदा आम आदमी पार्टी भविष्यमे उठाकर अपनी राजनैतिक पैठ बना सकती है.तथा फीर सत्तामे अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर विरोधीयोको नाको चने चबवा सकती है इसी धारणाके चलते केन्द्र की मोदी सरकार व्दारा उनके अधिनस्त कार्यरत आयकर विभागव्दारा सोनू सुद के मुंबई के 6 कार्यालयोपर एकसाथ छापे डलवाने की बात राष्ट्र समर्पण पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांतसिंह ठाकूर ने इस अवसर पर कही.तथा शहरके गांधी पुतला चौराहेपर अपने कार्यकर्ताओके साथ वगरोव दर्शाकर उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे को एक नीवेदन सोपकर केन्द्र सरकार व्दारा जारी बदलेकी राजनीती तथा बनावटी कारवाईया शिध्र रोकने की मांग की*
*इस अवसरोपर राष्ट्र समर्पण पार्टीके जील्हा अध्यक्ष भगतसिंग बरैय्या,संदिप पवार,महेंद्र जैन,मयुर तीरपुडे,तालुका अध्यक्ष संजय बन,मनोज बांबल आदी उपस्थित थे*