*विश्व नामदेव समाजका सफल आयोजन*

*विश्व नामदेव समाजका सफल आयोजन*


गाडरवाडाः “विश्व नामदेव समाज संगठन” के तत्वाधान में दिनांक 23/09/2021को आयोजित कार्यक्रम गेस्ट हाउस NTPC गाडरवारा मध्य प्रदेश में छीपा, काकुस्थ, दर्जी, सिम्पी, टांक,दामोदर दर्जी ,रोहिल्ला कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सम्पूर्ण समाज के उत्थान हेतु सेवा भावी बहिन डॉक्टर भानुमती गुजरानिया जी राष्ट्रीय संयोजिका के विशेष सहयोग से नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमान ज्वाला प्रसाद जी नामदेव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। बैठक में आयोजक सतीश कुमार गुजरानिया महाप्रबंधक NTPC गाडरवारा एवं अजय प्रताप सिंह AGM NTPC गाडरवारा .द्वारा विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया।

 

इस आयोजन में युवा समाजसेवी सुनील माहेश्वरी जी पूर्व अध्यक्ष सिलाई कला मंडल मध्य प्रदेश के नेतृत्व में कुशल योजनाकार श्री दिलीप कुमार सिंह काकुस्थ आगरा, प्रदेश महासचिव काकुस्थ नामदेव क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश 3390 एवं समय-समय पर समाज का चिन्तन करने वाले समाज सेवी श्रीमान मुकेश सोलंकी जी सदस्य नागर विमानन व रेलवे सलाहकार भारत सरकार, श्रीमान दिलीप नामदेव आयकर अधिकारी जबलपुर एवं दियान्शु नामदेव ,नायब तहसीलदार व बहिन चंद्रकांती गंज बासौदा (पूर्व पार्षद व उपाध्यक्ष सिलाई कला बोर्ड), निमिषा नामदेव (मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वोटों से विजेता सरपंच, आमा गांव) एवं विभिन्न प्रदेशों से पधारे (छः राज्यों से) समाज प्रतिनिधि के रूप में समाज सेवी सज्जनों के मध्य चर्चा वार्ता में विभिन्न विषयों पर सहमति के रूप में सभी राज्यों के विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाने की दिशा में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को एक साथ आगामी दिनों में बैठक का आयोजन करना एवं विभिन्न प्रदेशों में सिलाई कला बोर्ड के गठन हेतु राज्य सरकारों से अपने समाज का पक्ष रखना एवं सभी घटकों के आराध्य देवों की फोटो समाज के हर कार्यक्रमों में लगाकर उचित सम्मान देने की बात पर सहमति जताई गई एवं समाज के होनहार छात्र छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने एवं उन्हीं में से आईएएस एवं राज्य प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थियों को समाज द्वारा सहयोग प्रदान करने हेतु सहमति के साथ समाज के रोज़गार सम्बंधित विषयों पर युवाओं के सुझावों का आदान-प्रदान किया गया साथ ही हमारे शहर में शासन द्वारा मोहल्ले व चौराहों, पार्कों एवं नव निर्माण भवन को चिन्हित कर हमारे संतो की प्रतिमा स्थापित कर या मोहल्ले चौराहों का नाम करने हेतु प्रयास, महापौर नगर निगम आयुक्त या विधायक से मिलकर रखें कार्यक्रम में राजेंद्र नामदेव, सीताराम नामदेव, राजेश नामदेव, चंद्रकांती नामदेव, अजय प्रताप सिंह,रेणुका प्रताप सिंह, दिलीप नामदेव- आयकर अधिकारी जबलपुर पंकज नामदेव, प्रशान्त नामदेव,माधवी नामदेव,सुमित नामदेव आदि ने संबोधित किया। आप सभी के अथक प्रयासों से राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …