*छठ़ पुजा की तयारी जोरोपर*
*समाजसेवी तथा ट्रेड युनीयनो व्दारा श्रमदान कर छठ़ घाट की युध्दस्तरपर सफाई*
मुख्य संपादक – किव्होर ढूंढेले
सावनेरः उत्तर भारतीयोका “छठ़ पुजा” यह पावन पर्व आगामी 10 व 11 नवंबर को संपन्न होणेवाला है.वेकोली की सावनेर परियोजना स्थीत छठ़ घाट इस पावन पर्वपर उत्तर भारतीयो के साथ साथ स्थानिक हजारोकी संख्यामे अपने परिवार के साथ पहुँचकर भगवान सुर्यदेव की उपासना कर आशीर्वाद प्राप्त करते है.छठ़ पुजा उत्सव के मे क्षेत्रके विधायक तथा राज्यके पशुसंवर्धन,दुग्धविकास,क्रीडा व युवा कल्याण मंत्री सुनील केदार भी सहपरिवार इस आयोजनमे उपस्थित रहकर आयोजन का आनंद उठाते है.
हर वर्ष होनेवाले इस महापर्व को सफल बनाने हेतू वेकोली की छठ़ घाट समीती, सभी युवा संघटनोके साथ साथ वेकोलीमे कार्यरत सभी कामगार संघटनाये आगामी 10 और 11 नवंबर को संपन्न होनेवाले छठ पुजा आयोजन हेतू घाट सफाईमे बढचढकर हिस्सा लेकर घाट सफाई कर रहे है वही श्याम चव्हाण,अशोक निंबाळकर,भालचंद्र गाजीपुरी,गुणवंत लांजेवार,मेवालाल गुप्ता,सिकंदर कश्यप,राजेश यादव,रवीराज इंगोले,राजेश चव्हाण,मुकेश झरबडे,वरुण यादव,संजय रिवार आदी इस आयोजनको सफल बनाने हेतू परिश्रम ले रही है.