*गर्भवतीको प्रताड़ित कर पेट में पल रहे बच्चे की हत्या की* *गणेशपेठ पुलिस ने मामूली धाराएं लगाकर मामला शांत कराणेका परिवारका आरोप* *पीड़ित महिला ने ली पत्रपरिषद, डीसीपी राजमाने से कार्रवाई की कडी़ मांग* *तीन बार तलाक,तलाक तलाक बोल दिया व छोड़ दिया*

*गर्भवतीको प्रताड़ित कर पेट में पल रहे बच्चे की हत्या की*

*गणेशपेठ पुलिस ने मामूली धाराएं लगाकर मामला शांत कराणेका परिवारका आरोप*

*पीड़ित महिला ने ली पत्रपरिषद, डीसीपी राजमाने से कार्रवाई की कडी़ मांग*

*तीन बार तलाक,तलाक तलाक बोल दिया व छोड़ दिया*

विशेष प्रतिनिधि

नागपुर: महिलाओं पर घरेलू हिंसा व अत्याचार आज भी कम होते दिखाई नही दे रहे है।महिलाओ के लिए सख्त कानून तो बने लेकिन पुलिस अपराधीयोसे सख्ती न बरतनेसे महिला और पीड़ित हो रही है।ऐसा ही एक मामला तिलक पत्रकार भवन में पीडित परिवार न्याय मांगने शुक्रवार को पहुंचा।पत्रपरिषद लेकर सीपी अमितेश कुमार व डीसीपी गजानन राजमाने से न्याय की गुहार लगाई।नागपुर के जानेमाने महाराजा फर्नीचर के मालक अब्दुल रहमान शेख के बेटे अब्दुल मोइन शेख के साथ शांतिनगर निवासी एक परिवार के लड़की के साथ 6-11-2020 को सर्व सम्मती से मुस्लिम रीतिरिवाज के साथ की गई थी।*

*शादी के कुछ महीनों के बाद ही मोइन शेख अपनी पत्नी को दहेज तथा क्वेटा कार मायकेसे लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा। जब पीडीता इसकेलीये राजी नही हुयी तो उसके साथ मारपीट कर पीडीता के कोखपर लात मारकर कोखमे पल रहे बच्चेकी हत्या कर मुस्लीम समाजकी घीसीपीटी रिवायत के नुसार तीन बार तलाक ,तलाक,तलाक बोलकर छोड़ दिया*

*उक्त बात पीडीता तथा उसके परिवार ने तिलक पत्रकार भवन मे पत्रकार परिषद लेकर कही साथ ही आरोपी पक्ष शहरके रसुखदार होनेसे पोलीस भी दबावमे कार्य कर रही है ऐसा कायस लगाते हुये.डीएसपी रामजाने से मामलेको गंभीरतासे लेकर न्याय दिलानेकी बात कही*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …