*डॉ.अनुज जैन ने कीया जबडे़ का सफल आँपरेशन*

*डॉ.अनुज जैन ने कीया जबडे़ का सफल आँपरेशन*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः शहरके जानेमाने नवोदित मेक्सिलोकेशियल सर्जन डॉ.अनुज जैन व्दारा जबडे़का सफल आँपरेशन कर युवकके जिवनमे फीरसे जीनेकी चाह भरी. उनके इस सफल कार्यकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है*

 

*प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनो बच्चे,युवाओ के साथ साथ आम नागरिकोमे गुटका,तंबाखू,खैनी के साथ साथ धुम्रपानका प्रयोग निरंतर बढने लगा है.ईस जानलेवा शौकपर अंकुश लगाने हेतू सरकारे अपनी औरसे भरकस कोशीशे कर रही है.अनेक सामाजिक संस्थाओने भी व्यसनमुक्ती अभीयान चलाये रखे है.फीरभी शौकीन इन जानलेवा शौकसे दुर होने के बजाय बढते जारहे है.और मुँह न खुलना,खाने पीनेमे दिक्कते आनेके साथ साथ मुँह और गलेके कँन्संर जैसी जानलेवा बिमारीयोके शिकंजेमे खुँदको धकेल रहे है.

*ऐसेही शहरके एक युवा गणेश धानारे को भी गुटका और तंबाखू की लत थी.जीससे पीछले चार सालोसे उसका मुँह धीरे धीरे खुलना कम होता गया और अंतमे उसका खानापीना बंद होने लगा ऐसेमे उसने शहर तथा नागपुरके अनेक डाँक्टरोका इलाज करवाया किंतू लाभ नही हुँआँ.ऐसेमे सावनेर शहरके उदयमान मेक्सिलोकेशियल सर्जन डा.अनुज जैन के मैक्स केअर डेंटोफेशियल क्लिनिक पहुचकर संपर्क कर डॉ.अनुजसे संपर्क कर इलाज शुरु कीया.इलाजके साथ साथ इस व्याधीको दुर करणे हेतू आँपरेशन की जरुरत मरीज को बतानेपर अपने आगामी भविष्यसे चिंतीत मरीजने आँपरेशन केलीये हामी भरी और डॉ.अनुज जैन ने दो घंटेसे अधिक चले इस सफल आँपरेशनको अंजाम देकर मरिजको नवजीवन देनेमे अहम भुमिका निभाई.


*उक्त सफल आँपरेशन के बाद मरीज एंव उसके परिवारने तो गुटखा तंबाखूसे तौबा कर भविष्यमे कभी हाथन लागानेकी ठानी तो वही उसके परिवारके साथ साथ सभीने डॉ अनुजका आभार मानते हुँये उन्हे उज्ज्वल भविष्यकी शुभकामनाऐ दी.

*इस जटिल आँपरेशनमे डॉ.अनुजको शहरके डॉ.मेघना नहाटा.डॉ.कु्णाल बोहरे,डॉ.रीया भगत,डॉ.अंकीता बाहेती आदीका सहयोग प्राप्त हुआँ*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …