*आटो से महिला का मंगलसूत्र व रूपये उडाये*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः भाइदूज का टिका लगाने मामा के गांव आटो से जा रही महिला के पर्स से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चलते आटो मे ही उसका मंगलसूत्र व रूपये निकाल लेने की घटना खापा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घटी हैं।
खापा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीषा प्रकाश कडू (40) निवासी आदासा यह महिला शुक्रवार की शाम 4ः30 बजे के करीब सावनेर से आटो में अपने मामा के घर कोदेगांव जाने के लिए सवार हुई। उस दौरान उक्त आटो में 8-10 और भी लोग सवार थें। मामा के घर पहुंचने पर उन्हे अपने पर्स की चैन खुली हुई दिखाई दी। पर्स में देखने पर उनका 20 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, कीमत 40 हजार रूपयें व नगद 500 रूपये नदारद दिखे*
*महिला ने खापा पुलिस थाने पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं। आगे की जांच थानेदार अजय मानकर, पीएसआई एबी चिश्तिया के मार्गदर्शन में सिपाही संजय वानखेडे कर रहे हैं।*
*वही थानेदार अजय मानकर ने ग्रामीणोसे आटो बस आदीसे प्रवास करते वक्त अपने सामान के साथ ही कीमती गहने आदीकी सुरक्षा का विशेष ध्यान दे फीलहाल एसटी बसोकी हडताल जारी होनेसे आटो टेक्सी और निजी वाहनोमे यात्रीयोकी भीड बढनेसे ऐसे हादसे होकर खुदका नुकसान उठाना पडता है.इसलीये सुरक्षीत यात्रा करेने की अपील की*