Breaking News

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

सावनेर: कै राम गणेश गड़करी की 106वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सावनेर शहरके प्रसिद्ध गणेश वाचनालय द्वारा स्मृति कार्यक्रम 23 को जनवरी 2025 प्रातः 10:30 बजे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. विजय धोटे मुख्य अतिथि डाॅ. आशीष बाबू देशमुख (अमदार सावनेर विधानसभा क्षेत्र) सबसे पहले राम गणेश गड़करी समाधी पर जाकर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही गड़करी चाैक स्थीत राम गणेश गडकरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.तथा गांधी चौक स्थीत आवास का दौरा करने के बाद वास्तुकला का सर्वेक्षण किया गया।*


*पश्चात सावनेर नगर परिषद क्षेत्र स्थित गणेश वाचनालय में स्मरणोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर पाठक एवं विद्यार्थी नागरिकों का मार्गदर्शन किया गया। इस अवसरफर विधायक आशीषबाबू देशमुख का अँँड्. चन्द्रशेखर बरेठिया अध्यक्ष गणेश वाचनालय सावनेर द्वारा।सार्वजनिक सत्कार किया गया.अपने भाषण में उन्होंने नये सुसज्ज वाचनालय तथा स्पर्धात्मक कीताबे उपलब्ध कराने का अनुरोध कीया ताकी ग्रामीण क्षेत्रके छात्र छात्राये जीसका उपयोग लेकर अपना जीवन सफल बना सके.जीसके लीये गणेश वाचनालय व्यवस्थापन हर वर्ष ऐसे सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन करते रहेगी ऐसे वीचार व्यक्त कीये*


*उपरोक्त कार्यक्रम प्रास्ताविक अधिवक्ता चन्द्रशेखर बरेठिया ने संचालन पल्लविताई मुलमुले द्वारा किया गया वही आभार सचिव अँँड्. भूपेन्द्र पुरे ने माना उपरोक्त कार्यक्रम को सावनेर नगर निगम की मुख्याधिकारी किरण बगड़े, पुर्व नगराध्यक्ष अँँड्. अरविंद लोधी, रघुनंदन जामदार,सुधाकर दहिकर, राजपूत गुरुजी, गोविंद लोधी, प्रशांत जामदार, एडवोकेट.श्रीकान्त पांडे एडवोकेट शैलेश जैन,विनोद जैन किशोर गुर्हारीकर,रामराव मोवाडे शंकर ढोके, मंदार मंगले एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे*
*कार्यक्रम के लिए राम गणेश गड़करी महाविद्यालय के प्राचार्या तजने मैडम और उनके सहयोगी ठाकरे मैडम, कर्मचारी अतुल नलगुंडवार, नितिन पूरे अलघरे आदी ने कड़ी मेहनत ली*

Check Also

*दुखदः निधन – समाजसेवी हितेश बनसोड यांचे वडील व्यापारी नंदकुमार श्रावणजी बनसोड यांचे निधन*

🔊 Listen to this *दुखदः निधन*   *हितज्योती आधार फाऊंडेशनचे समाजसेवी हितेश बनसोड यांचे वडील …