*हुडदंगी पोलीस की गिरप्तमे* *अवैधरुपसे वाहन चलाना पडा भारी* *विविध धाराओके तहत मामला दर्ज*

*हुडदंगी पोलीस की गिरप्तमे*

*अवैधरुपसे वाहन चलाना पडा भारी*

*विविध धाराओके तहत मामला दर्ज*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेर: दि.15 नवंबर की शाम नशापान कर तेज रप्तार तथा कर्कश हाँर्न बजाकर भरे बाजार मे वाहन चलाना उस वक्त भारी पडा जब पोलीस ने उन्हे धर दबोचा.


*प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय अंकीत करते मु.वाघोडा अपने तीन अन्य मित्रोको बिना कागजात के बुलेट मोटरसायकल क्र.MH 40 BN 0894 से शहरके व्यस्ततम इलाके तथा सकरी गलीयोमे तेज रप्तारसे वाहन चलाकर तथा वाहनको अल्ट्रेशन कर वाहनके सायलेंसरसे व हार्नसे कर्कश ध्वनीप्रदूषण कर आंतक मचाने वाले अंकित करपे व उसके साथीयोपर वाहनको राज्य परिवहन के नियमोको ताकपर रख अपने मनमाने तौरपर अल्ट्रेशन करना,धोकादायक तरिकेसे वाहन चलाना,बिना कागदपत्र तथा बिना लायसन्सके वाहन चलाना आदी धारा 184,139,128,3/181,52/191 तहत मामला दर्ज कर गीरप्तार कर 3 हजार रुपये दंड वसुला*

*रास्तोपर बढते एँक्सीडेन्ड के कारण पोलीस अधिक्षक विजय कुमार मगर ने सभी थानेदारोको तथा ट्राफिक विभागको विशेष सुचाने देकर कडे कदम उठाने के दिशानिर्देश दीये थे जिसके चलते सावनेर पोलीस स्टेशन के थानेदार मारुती मुलकने स्टंटबाजी करणेवालोसे कडाईसे निपटने के आदेश अपने अधनिस्थ अधिकारी कर्मचारीयोको दीये जिसकू चलते ट्राफिक पोलीस भी वाहन चालकोसे कडाईसे निपटते दिख रही है*

*उपरोक्त कारवाईमे थानेदार मारुती मुळक के मार्गदर्शनमे पीएसआय आशीष ठाकूर,पीएसआय प्रियंका गेडाम,हवालदार दिनेश काकडे,आशीष कारेमोरे,धोंडीबा नागरगोजे,सिपाई अंकुश मुळे आदीने भाग लीया*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …