*शांतता बनाये रखने की थानेदार काले की अपील* *कोंढाली में शांतता कमेटी की बैठक संपन्न*

*शांतता बनाये रखने की थानेदार काले की अपील*

*कोंढाली में शांतता कमेटी की बैठक संपन्न*

कोंढाली संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे

कोंढाली – त्रिपूरा राज्य मे घटीत घटणा को लेकर महाराष्ट्र राज्य में भी कुछ महानगरों में हिंसक घटनायें घटी है।जहां अब पुर्णतः शांती बनाये रखने मे सरकार के गृह विभाग को कामयाबी मिली है.
अपने (कोंढालीथानाक्षेत्र ) थाना क्षेत्र में भी शांतता बनाये रख कर कानुन व्यवस्था सूचारू रहे यह अपील कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले द्वारा 15नवंबर के शाम छह बजे कोंढाली थाने में आयोजीत शांतता कमेटी के बैठक के आयोजन के अवसर पर पुर्व सभापती शेषराव चाफले, ज्येष्ठ ग्रा प सदस्य संजय राऊत,याकूब पठाण, बालकिसन पालीवाल बालासाहेब जाधव, शेख नुरमहंमद, शहबाज पठाण, मोहंमद रियाज, शब्बीर शेख, एकनाथ पाटील, काजी गुलाम मो शाहिद मौलाना,बालासाहेब, जाधव,बालकिशन पालीवाल, आरएच काजी, मोहम्मद रियाज, शाहबाज पठान, राजेंद्र खामकर, शाहीद मौलाना, दिलीप जाऊलकर, शब्बीर शेख, नूर मोहम्मद शेख तनवीर, ताजी मौलना, एकनाथ पाटिल,एच आर काजी, मोहम्मद साहिल रजा, रविंद्र मेश्राम, आदी की उपस्थीती थी, इस अवसर पर सर्व धर्मीय सामाजिक, धार्मिक, रिजनितीक दलो के प्रतिनिधीयों ने कोंढाली थाना क्षेत्र में शांतता रखने के लिये आश्वासीत किया. बैठक का समारोप का आभार ए एस आय सुभाष साळवे ने किया ।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …