*दुपहिया डिव्हायडर पर टकराने से एक की जगह पर मौत दुसरा गंभीर*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः तहसीलके खापा थाना अंतर्गत कोथुरना ग्रामके करिब दुपहिया डिव्हायडर से टकरानेसे एक युवक की घटनास्थलपरही मौत हो गयी तो दुसरा गंभीर रुपसे जखमी हुआँ.
*प्राप्त जानकारीके अनुसार शुक्रवार दोपहर करिब 12 के लगभग मु्तक कैमल गणेश तर्हाने (24) व उसका साथी निलेश मोरेश्वर कडू नीवासी दहेगवा जोशी अपने डिस्कव्हर मोटरसायकल क्र.MH 40 AD 0516 से खापासे अपने गाव वापस जारहे थे तभी कोथुरना के करिब दुपहिया वाहन अनियंत्रित होकर डिव्हायडर पर जा गीरी जिसके कारण वाहन चालक कोमल गणेश तराने की घटनास्थलपर दर्दनाक मौत होगयी और साथी निलेश को गंभीर चोटे आयी.*
*घटनाकी सुचना खापा पोलीसको प्राप्त होते ही थानेदार अजय मानकर अपने दलबलके साथ घटनास्थल पहुचकर मुआवना कर दुर्घटनामे क्षतविक्षिप्त हुये शव को शवविच्छेदन हेतू तथा जखमी निलेशको आगेके इलाज हेतू समाजसेवी हितेश बंन्सोड,उमेश मोरे आदीकी सहायतासे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सावनेर रवाना कर आगेकी जाँच खापा पोलीस कर रही है*
*नशापान कर वाहन ना चलाये*
*आयेदीन होने वाले हादसे तथा इन हादसोमे जानेवाली जाने व तबाह होते परिवारके खातीर नशापान कर वाहन ना चलाये तथा रोजाना हो रहे हादसोसे सबक लेकर कुपया नियमोका पालन कर वाहन चलाये,वाहनकी गतीपर नियंत्रण रखे तथा वाहन चलाते वक्त हेलमेट अवश्य लगाये*