*मंत्री केदार के नेतृत्वमे माँयल गेटपर धरना* *गुमगांव माँयल मे कामगारो की प्रलंबित मांगे तथास्थानिक युवाओ को मीले रोजगार – मंत्री सुनील केदार*

*मंत्री केदार के नेतृत्वमे माँयल गेटपर धरना*

*गुमगांव माँयल मे कामगारो की प्रलंबित मांगे तथास्थानिक युवाओ को मीले रोजगार – मंत्री सुनील केदार*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः तहसीलके खापा क्षेत्रकी गुमगांव (माँयल) मँगनीज खदानमे पिछले अनेक समयसे चली आरहे मांगोको लेकर क्षेत्रके लोकप्रिय नेता तथा राज्यके पशुसंवर्धन,दुग्धविकास,क्रीडा तथा युवा कल्याण मंत्री सुनील केदार के नेतृत्वमे भुतपुर्व जिल्हापरिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे,जिल्हापरिषद उपाध्यक्षा सुमित्राताई कुंभारे,पंचायत समिती सदस्य राहुल तिवारी तथा शेकडो सावनेर तालुका युवक काँग्रेस तथा खापा नगरके सामाजिक कर्यकर्ताओ ने दि.18 डिसेंबर 2021 को सुबह 7-00 बजेसे गुमगांव माँयल के गेटपर कामगार तथा स्थानिक बेरोजगारोकी विविध समस्याओको लेकर भव्य धरना आंदोलन कीया गया*

*ज्ञात हो की क्षेत्रकी गुमगांव माँयल मँगॅनीज खदान व्यवस्थापन द्वारा मेडिकल अनफीट आश्रीतोको सेवामे समाविष्ट न करना,स्वेच्छा सेवानिवृत्ती,अनुकंपा तहत आश्रीतोको सेवामे समाविष्ट करणेमे विलंब करणा,ठेकेदारी कामगारोको स्थाई करणा आदीके साथ साथ स्थानिक सुशिक्षित अशिक्षित युवा बेरोजगारोको रोजगार मे प्रधान्य देना आदी मांगोको लेकर एक दिवसीय माँईन बंद आंदोलनका आयोजन कीया गया*

*धरना आंदोलनमे गरजे मंत्री केदार*

*गुमगांव माँयल मे जारी धरना आंदोलन को संबोधित करते हुये राज्यके पशुसंवर्धन,दुग्धविकास,क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदारनू कहा की क्षेत्रकी जनता,कामगार तथा बेरोजगार युवक युवतीयोपर अन्याय कतई सहा नही जायेगा.जमीन हमारी,क्षेत्र हमारा,यहासे निकलनेवाला मँगॅनीज हमारा यहा काम करणेवाले स्थाई अस्थाई कामगार हमारे और अन्याय भी हमीपर यह बात ठीक नही गुमगांव माँयल प्रबंधनको अपना रवैय्या सुधारना होगा नही तो हमे इससे भी तिव्रतासे आंदोलन करणा पडेगा.ईसलीये प्रबंधन व्दारा जल्दसे दल्द अपने वरिष्ठोको हमारी जायज मांगोसे अवगत कराकर जल्द ही हमारा समाधान करे अन्यथा एक दिन तो क्या हम भविष्यमे आपकी यह माँयल चलने नही देगी ऐसी चेतावनी के साथ ही स्थानिक युवकोको रोजगार के अवसर देनेकी बात इस अवसर पर की*

*तो वही माँयल के सीएमडी मुकूंद चौधरी,जीएम प्रशांत करैया,खान प्रबंधक आर ए खान,डायरेक्ट एचआर उषा सींग आदीने धरना स्थलपर पहुचँकर आंदोलनकारीयो की मांगोपर सहानुभूती पुर्वक विचार कर केन्द्रिय कार्यालयसे शिध्र मंजुर करवाने की बात लिखीत आश्वासनमे कह मंत्री सुनील केदार के साथ आंदोलनकारीयोका समाधान कीया*

*इस एक दिवसीय धरना आंदोलन को क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मनोहर कुंभारे,बैजनाथ डोंगरे,राहुल तिवारी सहीत अन्य मान्यवरोने संबोधित कीया*

*15 फरवरी 2022 तक सभी मांगोके निराकरण का प्रयास*

*गुमगांव माँयल के गेटपर हुये ईस धरना आंदोलन के पश्चात मंत्री सुनील केदार व आंदोलक तथा माँयल के सीएडी मुकूंद चौधरी,जीएम प्रशांत करैया,खान प्रबंधक आर ए खान,डायरेक्ट एचआर उषा सींग आदीके साथ हुयी वार्तामे आंदोलनकारीयोकी सभी मांगोपर 15 फरवरी 2022 तक साकारात्मक निर्णय लेकर ईन समस्याओको दुर करणे की बात माँयल प्रबंधन ने कही तो वही राज्य के मंत्री सुनील केदार ने भी माँयल प्रबंधनको विश्वास दिलाया की इन समस्याओके निराकरण हेतू जहाँ भी उनकी तथा राज्य सरकार की मदत की गरज पडेगी वहा मै और राज्य सरकार माँयलको मदत करणे का विश्वास जताया*

*आयोजित इस धरना आंदोलन शांतीपुर्वक तरहसे संपन्न हो इस वास्ते सावनेर उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे,तहसीलदार प्रताप वाघमारे,खापा थानेके थानेदार अजय मानकर , माँयल के सुरक्षा अधिकारी आदीने सतर्कता बरती तो वही खेमराज बारापात्रे,अमित राय,मु्णाल हरडे,नामदेव गजभिये,कैलास कापसे,दिवाकर बोंन्द्रे,राहुल सीरीयाँ,राजेश खंगारे,मनोज बसवार,योगेश गोखे,प्रकाश खपरे,मिलिंद गागाटे,बलराज सुरकार,आशिष कुंभारे,सचिन मोहतकार,अश्विन कारोकार,मोसीन पठाण,रमेश बोंन्द्रे,बापु गागाटे,सतिश लांजेवार,पप्पु आवते,राजेश बावने,मकसुद शेख,अरुण कापसे,जीतू आवते,सुनील शेंडे,बंडू भुसारी,पिंटू कठोते,भीमराव वरखडे,आदिने आंदोलनके सफलतार्थ परिश्रम लीया*

मंत्री सुनील केदार ने धरनेपर बैठनेसे पहले क्रांतीवीर बिरसा मुंडा के पुतलेको माल्यार्पण कीया आयोजन का संचालन खापा नगर पालीकाके भुतपुर्व नगर उपाध्यक्ष पराग चिंचखेडे ने कीया तो धरना आंदोलनमे पंचायत समीती सावनेर के सभापती उपसभापती,जिल्हापरिषद सदस्य,खापा नगर पालीकाके नगरसेवक,युवक काँग्रेसके सभी पदाधिकारी,आदी के साथ क्षेत्रके सेकडो बेरोजगार युवक युवतीयाँ,कामगार बंधू उपस्थित थे.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …