*हादसे मे गयी युवक की जान*
*पाबंदी बाद जारी भारी वाहनो की आवाजाही बनी हादसे का कारण ; लापरवाह प्रशासन*
सावनेरः शहर के व्यस्ततम ईलाका राजकमल चौक स्थीत स्टेट बँक आँफ इंडीया के सामने कल रात करिब 6-30 को ट्रक की चपेटमे आनेसे एक 15 वर्षीय युवक की जान ली.
*प्राप्त जानकारी के अनुसार बानावाकोडा निवासी 15 वर्षीय मु्तक अथर्व शालिकराम काले अपने दुपहीयाँ वाहन क्र.MH 40 BZ 3518 से बस स्टँड की ओर जारहा था तभी साथ चल रहे कोयलेसे लदे ट्रक क्र.MH 40 CD 9678 को ओव्हरटेक करते हुये ट्रकके पिछले चक्केमे अनेसे उक्त हादसा हुँआँ तथा उसकी घटनास्थलपर ही मौत हो गयी.घटनाके बाद ट्रक चालक तुरंतही भाग खडा हुआँ.तो वही प्रत्यक्षदर्शीओकी माने तो घटनाके वक्त घटनास्थलपर चारपहिया छोटा हाथी खडा होनेके कारण भी उक्त हादसा होने की बात कही जारही है तो वही करिबके सीसीटीव्ही फुटेज भी ईस बातकी पुष्टी करते है*
*हादसो का कारण बनती भारी वाहनोकी आवाजाही और रास्तोपर बेतरबीसे खडे वाहन*
*प्राय देखा गया है की शहरमे पहुचनेवाले हर मार्गोपर शहरके भीतर भारी वाहनोकी आवाजाही पर प्रतिबंध के फलक लगे होनेपर भी पोलीस के नाकके निचेसे बैखौफ तरहसे भारी वाहनोकी आवाजाही होना चर्चाका विषय बना हुँआँ है.तो वही शहरके अनेक मार्गोपर खडे भारी वाहन भी कीसी बडे हादसे को खुला निमंत्रण देते नजर आते तो वही शहरके मुख्य चौराहे तथा मार्गोसे सटी दुकाने और रास्तोपर बेतरबी से खडे छोटे बडे तथा दुपहीयाँ वाहनोकी अवैध पार्किंग भी राहगीरोको अलगसे परेशान कीये हुँये है.समय रहते स्थानिक पोलीस तथा नगर प्रशासनने इसका उचित हल नही निकाल पाये तो ईस सावनेर शहरको हदसोका शहर बनते देर नही लगेगी और सडक हादसोमे कब कीसकी बारी आयेगी कहा नही जासकता*
*संयुक्तिक कारवाई से निकल सकता है हल*
*शहरमे बढती भारी वाहनोकी आवाजाही,रास्तोपर खडे वाहन तथा अतिक्रमणग्रस्त रास्तोकी समस्यापर अगर पोलीस प्रशासन तथा नगर प्रशासन एक दूजेके माथे दोष मढने के बजाय संयुक्तिक कारवाई को अंजाम देती है तो शहर के लीये नासुर बनती जारही ईस विकराल समस्याका हल निकल सकता है ऐसा जानकारोका मत है.तथा पाबंदीकके बादभी शहरके मध्यसे गुजरनेवाले वाहनोपर नियमिततासे दंडात्मक कारवाई ही भविष्यमे होनेवाली मौते रोकने मे कारगर सिध्द हो सकती है लेकीन बिल्लीके गलेमे घंटी बांधे कौन…?*