*मकर संक्रांति विशेष*
*जानलेवा नायलॉन मांजा से रहें सावधान!*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः मकरसंक्रांती का पर्व तीलगुड़ के लजीज पदखर्थोके साथ ही पतंगबाजीके लीये भी जाना जाता है.और इस पर्वपर हरकोई पतंगबाजीमे हाथ आजमानेको ललाईत रहता है.
*पहले पतंगबाजी के लीये मैदानी भागोका चयन कर खुले मैदानोमे देसी धागे तथा मांजेका इस्तमाल कीया जाता था जो की कच्चा एंव नाजुक होणेसे इसका असर आकाशमे भ्रमण करणेवाले पक्षीयोपर तथा राहगीरोपर कम होता था और हल्केसे तनाव मे ये धागा टुट भी जाता था.लेकीन इस बदलते परिवेशमे इस धागे और मांजेकी जगह नायलॉन मांजेने ले ली है तो वही सुकडते मैदानी ईलाकोकी वजहसे अब घरो और छतोपरसे जोखीमभरी पतंगबाजी होने लगी है.
*अकसर देखा गया है की पतंगबाजी के समय पुरा लक्ष आकशमे उड रही पतंगोपर होणेकी वजहसे छतोसे गीरनेके हादसे आयेदीन अखबारोकी सुर्खीयाँ बने रहते है.तो वही इस नायलॉन मांजेकी चपेट मे आकर अनेक पछींयोको तडफता पाया जाता.
*शहरी भागोमे छतपरसे होणेवाली पतंगबाजी के कारण रास्तोपर चलनेवाले राहगीर तथा वाहन चालक इस नायलॉन मांजे की चपेटमे आकार कीसीकी गरदन कट जाती है तो कीसीकी नाक,यह नायलॉन मांजा इतना मजबूत होता है की जीसका हलकासा संपर्क आपकेलीये जानलेवा साबीत होसकता है.
*उक्त जानलेवा नायलॉन मांजा,चायनीज मांजा आदीपर पाबंदीके बावजुदभी धडल्लेसे बिक्री हैरही है.धडल्लेसे बेचे जारहे इस मांजा विक्रेताओपर स्थानिक उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे.मार्गदर्शन तथा तहसीलदार प्रताप वाघमारे के दिशानिर्देशोपर मुख्याधिकारी हर्षला राणे,थानेदार मारुती मुळूक पैनी नजर रख रोजाना कडी कारवाई कर रहे है.फीरभी पतंगबाजीके शौकीन कहीना कहीसे इस जानलेवा नायलॉन मांजे का जुगाड कर ही लेते*
*नायलॉन मांजेसे कैसे करे सुरक्षा*
*इन दिनो पतंगबाजी चरमसीमा पर है तथा कब कीस गली चौराहे पर लटकता नायलॉन मांजा आपको आहत कर दे कहा नही जासकता.इसलीये खासकर दुपहीयाँ वाहन चलाते वक्त हेलमेट के साथही पुरीबाहके जाडे शर्ट,टिशर्ट,जँकेट के साथही गलेके चारोओर गमछा़ लपेटे.हो सकेतो हाथोमे दस्ताने तथा पैरोमे जुते पहने ताकी अगर हम इस नायलॉन मांजेके संपर्कमे आयेभी तो हमारे शरीरको कोई नुकसान ना हो.यथा छतोसे पतंगबाजी करनेवाले भी जीस छतपर सुरक्षा दिवाल ना हो वहासे पतंगबाजी नाकरे तथा पतंगबाजी के दौरना साथ खडे बच्चोपर विशेष ध्यान दे ताकी आपके पतंगबाजी का शौक कीसी हादसेमे ना बदल जाये.