*दस हजार पर लगाया चूना* *अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज*

*दस हजार पर लगाया चूना*

*अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेर:- 11/01/2022 को दोपहर 12.30 बजे सावनेर थाना अंतर्गत तहसील कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर। साइकिल पर सवार एक अज्ञात आरोपी ने तेलनखेड़ी निवासी 65 वर्षीय आनंदराव महादेव येलेकर के पास संपर्क कर तंबाखू मांगनेपर उसे तंबाखू दीया साथ ही आरोपीने चुना मांगने पर उसने उसके पास चुना न होनेकी बात कही*
*जीसपर आरोपी ने चुनेके नामपर जबरन आनंदराव के बनियानकी जेब में हाथ डाला और 10,000/- रुपये नकद छीन कर भाग खडा हुआँ*
*इस मामले में फिर्यादीकी रिपोर्ट से सावनेर पोलीस थानेमे आरोपी के खिलाफ सावनेर में दंड संहिता की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर थानेदार मारुती मुलूक के मार्गदर्शनमे एपीआय सागर कारंडे मामले की जाच कर रहे है।*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …