*नाना पटोले पर अपराध दर्ज हो* *भाजपा मे तीव्र असंतोष की लहर*

*नाना पटोले पर अपराध दर्ज हो*

*भाजपा मे तीव्र असंतोष की लहर*

सावनेर प्रतिनिधि – सूरज सेलकर

सावनेरः भंडारा जीलेमे जारी जिल्हापरिषद पंचायत चुनाओमे कार्यकर्तोओ के बीच कहे पंतप्रधान नरेंद मोदी को मै गाली दे सकता हुँ और मार भी सकता हुँ इस वक्तव्य से समुचे भाजपामे तीव्र असंतोष की लहरके साथही काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के इस वक्तव्यके वीरोध मे जगहजगह विरोध कीया जारहा है.

क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता तथा महाराष्ट्र प्रदेश सदस्य डॉ.राजीव पोतदार की प्रमुख उपस्थितीमे सावनेर तालुका भाजपा युवा मोर्चा व्दारा गांधी पुतला सावनेर मे भव्य निदर्शन कर नाना पटोले पर अपराध दर्ज कर कडी कारवाई की मांग की.तथा संविधानीक पद पर रहते हुये नाना पटोलेने अपने दिवालीयाँ पणका परिचय देकर देशके पंतप्रधानपर अभद्र टिप्पणी तथा उन्हे मारने की बात उनके बुध्दिमत्ताका परीचय देती है समाजमे अपने वक्तव्यसे उथलपुथल मचानेवाले नाना पटोलेपर अपराधिक मामला दर्ज करानेका नीवेदन थानेदार मारुती मुळूक को सोपा.

इस अवसर पर नगरसेवक तुषार उमाटे,अमित झोडापे,सोनु नवधिंगे,इमेश्वर लिखार,पिंटू सातपुते,शंकर खडसे,अभिषेक सातपुते,नरेंद्र ठाकूर,निलकंठ खडसे,निखिल पोटभरे,प्रमोद पींपळे,दिवाकर नारेकर आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे.

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …