*सडक हादसे मे युवक की मौत*

*सडक हादसे मे युवक की मौत*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः सावनेर खापा रोड स्थीत बायपास पर मोटरसायकल और पीकअप व्हँनमे हुयी भीडंतमे 26 वर्षीय युवक की घटनास्थलपर ही मौत हुयी.


*प्राप्त जानकारी के अनुसार नामदेव उर्फ विजय धनराज ढवले 26 धनगर मोहल्ला निवासी अपने परिचितके मोटारसायकल क्र.MH 40 AF 8910 से कीसी कामसे जारहा था उसी दौरान विपरीत दिशासे तेज गतीसे आरहे MH 40 AK 2925 की चपेट मे आनेसे युवक की घटनास्थलपर ही मौत होगयी.घटनाकी जानकारी प्राप्त होतेही थानेदार मारूती मुळूक अधिनस्त अधिकारी कर्मचारी तथा समाजसेवी हितेश बंन्सोड ने घटनास्थल पहुचकर जखमी युवक को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहा डॉक्टरोने उसे मु्त घोषीत कर शवविच्छेदन हेतू रवाना कीया.सावनेर पोलीसमे मामला दर्ज कर थानेदार मारूती मुळूक के मार्गदर्शनमे हवालदार विजय पांडे मामले की जांच कर रहे है.

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …