*आटो पलटने से चालक की मौत*

*आटो पलटने से चालक की मौत*

 

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः सावनेर थाना अंतर्गत मोहपा टर्निंग से कुछ दुरीपर आटो पलटनेसे आटो चालककी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी*

*प्राप्त जानकारी के अनुसार दि.20 जनवरी सुबह 11-00 बजेके करीब विरेंद्र वासुदेव बागडे (58) जुना धान्य गंज सावनेर निवासी अपने आटोरिक्षा क्र.MH 31 AL 9597 से मोहपासे सावनेर लौट रहे थे उस दौरान आटोके आगे कुत्ता आडा आनेसे आटोका संतुलन बिगडकर आटोरिक्षा पलटी खागया जिससे आटो चालक विरेंद्र बागडे की घटनास्थल पर ही मौत होगयी*

*घटनाकी जानकारी प्राप्त होते ही थानेदार मारूती मुळूक के मार्गदर्शनमे हवालदार संजय शिंदे,सीपाई माणीक शेंडे समाजसेवी हितेश बंन्सोड आदीने घटनास्थल पहुचकर घटनास्थल पंचनामा कर मु्तकका शव शवविच्छेदन हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवाना कर थानेदार मारूती मुलक के मार्गदर्शन मे मामला दर्ज कर आगेकी कारवाई की जारही है*

*मु्तक विरेंद्र बागडे एक मनमिलाऊ स्वभाव तथा हमेशाही हर कीसीके मदत हेतू पहचाने जाते थे.तथा सुशिक्षित बेरोजगार होनेसे वे युवा अवस्थासे ही आटोरिक्षा चलाकर अपना उदरनिर्वाह करते थे.अचानक हुये हादसेमे उनके निधन की खबरसे शहरमे शोकलहर व्याप्त है*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …