*पोलीस की सतर्कता से 68 मवेशीयो को मीला जिवनदान*

*पोलीस की सतर्कता से 68 मवेशीयो को मीला जिवनदान*

सावनेरः तहसील के केलवद थाना अंतर्गतसे कंटेनरमे अवैध रुपसे कत्तलखाने ले जा रहे 68 मवेशीयों को मुक्त कराया जीसमे दम घुटनेसे दो मवेशी की मौत हुयी*

*प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानिय केलवद पुलिस को अवैध पशुओं की तस्करी  होने की सुचना मिली थी. इसी आधार पर बिहाडा फाटे पर बैरिकेंटस लगाकर पुलिस ने नाकाबंदी लगाई थी. इस दौरान ट्रक कंटेनर क्रमांक युपी.21/ बीएन.8310 का वाहन चालक पुलिस बैरिकेटस तोडकर भाग गया निकला स्थानिय पुलिस ने ट्रक का पिछा करके कलमेश्वर मार्ग मोहपा टी पाँइट क्षेत्र में धर दबोचकर पशु संरशंक्षण कानून के तहत ट्रक चालक मोहम्मद शकील लाइकखान (28) भवरसा, तह.बैरठीया, भोपाल, मोहम्मद इरशाद बाबुखान(33)  को गिरफ्तार किया गया है.*

*जब्त मवेशी व ट्रक की कीमत 28 लाख 10 हजार रुपए बताई गई है. इन आरोपीयों को पकडने में स्थानिय पुलिसकर्मी रविंद्र चटप घायल हुआ है. इस कारवाई में थानेदार अमितकुमार आत्राम, पीएसआई उमेश नासरे,रविंद्र चटप, सचिन येलकर, देवा देवकते, गुणवंता डाखोले, अंकित ठाकरे, श्रीधर कुलकर्णी, होमगार्ड सुनिल झाडे रोशन झाडे, ने हिस्सा लिया.*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …