*हादसो का सबब बने टी पाँईंट पर लाईट एंव स्पीड ब्रेकर लगाये*
*स्थानीय पुलिस ने रेश ड्राइविंग , स्टंटबाजो और बिना लाइसेंस वालो पे अंकुश लगाने की जरूरत*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः सावनेर कलमेश्वर मार्ग पर स्थीत कोयला खदान मोड़ पीछले कई दीनोसे हादसो का मोड बनता जारहा है.उक्त स्थानपर स्पीड ब्रेकर,आगे चौराहा है,दुर्घटना स्थल आदी फलक तथा रास्तोपर लाईट लगाने की मांग समाजसेवी द्वारा की जारही है.
*बता दे की करीब पाच छे माह पहले ही सावनेर कलमेश्वर गोंडखैरी फोरलेन मार्गकी निर्मीती कर उसे आवागमन हेतू शुरू कीया गया है.फोरलेन महामार्ग होनेसे वाहनचालक अपने गतीसे वाहन चलाते है और कोई वाहन अचानकसे आगे आनेकी स्थीतीमे घबराहटसे इस फोरलेन मार्गपर अनेक अबतक अनेको छोटे बडे सडक हादसोमे अनेकोकी जान गयी वही अनेकोको अपने हातपैर तुडवाने पडे.आयेदीन उक्त मार्गपर सडक हादसे होना कोई नयी बात नही*
*इसी मार्गपर मुख्य सडकसे कोयला खदान कामगार तथा अधिकारी कर्मचारीयोके आवास तथा खदाने होणेसे उक्त टी पाँईंट पर हमेशाही वाहनोका आवागमन रहता है तो वही थोडी दुरीपर वेकोली व्दारा निर्मित ईको पार्क होनेसे पर्याटकोका ताता लगा रहता है.हाल ही मे उक्त स्थानपर अनेको हादसोसे उक्त स्थानको “हादसो का टर्निंग पाँईंट” भी कहा जाने लगा है.*
*उक्त स्थान पर माहामार्ग निर्माण करणेवाली कंपनी व्दारा या वेकोली प्रबंधन सावनेर व्दारा स्पीड ब्रेकर,लाईट तथा दुर्घटनाग्रस्त स्थान सुचक फलक लगानेकी मांग सामाजिक कार्यकर्ता श्याम चव्हाण,हितेश बंन्सोड,कामगार नेता गुणवंत लांजेवार,दुर्गाप्रसाद कैथल,भालचंद्र गाजीपुरी,मुकद्दर शेख,संजय रिवार आदी ने की है*