*युवक ने लगाई फांसी*
सावनेरः सावनेर थाना अंतर्गत सटवा माता मंदिर परिसर के झोपडपट्टीमे आज दोपहर के 1-00 बजेके करिब मु्तक युवक भरतकुमार,मन्नेलाल कैथल 30 ने खुदही के घरपर लोहेके बारीक तार से फासी लगाकर खुदकुशी कर अपनी जिवनलीला समाप्त की*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार मु्तक भरतकुमार अपनी पत्नी तथा दो बच्चोके साथ रहता था तथा पती पत्नी दोनो रोजमजुरी कर अपना गुजारा करते थे.लेकीन मु्तक भरतकुमार शराब,गांजा आदीका शौकीन होनेसे हमेशाही नशेमे रहता था.तथा आज दि.9 फरवरी को भी वह सुबहसेही नशेमे होनेकी जानकारी प्राप्त हो रही है.ईसी नशेके दौरमे वह दोपहर अपने घर पहचा तथा घरमे कोई न होनेका लाभ उठाते हुये मोटरसायकल के क्लच वायरके तारसे फांसी लगाकर उसने अपली इहलीला समाप्त की.घटनाकी जानकारी सावनेर पोलीसको प्राप्त होते ही समाजसेवी हितेश बंन्सोड तथा एएसाय राजेन्द्र यादव आदीने घटनास्थल पहुचकर घटनास्थल पंचनामा कर मु्तक के शवको नीचे उतारकर सावनेर प्राथमीक स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र शवविच्छेदन हेतु रवाना कीया*
*सावनेर पोलीसने मर्ग दाखल कर थानेदार मारुती मुळूक के मार्गदर्शनमे एएसाय राजेन्द्र यादव तथा सीपाई अंकुश मुळे मामलेकी जाँच कर रहे है*